/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/23/accident-video-81.jpg)
Road Accident ( Photo Credit : Twitter)
सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण तेज रफ्तार होती है. तेज रफ्तार की वजह से अक्सर ऐसे हादसे हो जाते हैं जो किसी चमत्कार से कम नहीं होते. इसी तरह का एक वीडियो हमें सोशल मीडिया में मिला. जिससें एक तेज रफ्तार बेकाबू कंटेनर ने एक कार में टक्कर मार दी. इस कार में पूरा परिवार सवार था. कंटेनर की टक्कर के कार के परखच्चे उड़ गए लेकिन उसमें बैठे परिवार के सदस्य जिंदा बच गए. ये वीडियो देखकर तो ऐसा लगता है कि ये हादसा और कार में बैठे लोगों का सुरक्षित बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है. पूरा हादसा सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. हालांकि ये वीडियो कुछ समय पुराना है जो एक बार फिर से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो क्लिप को ट्विटर अकाउंट @ViciousVideos से शेयर किया गया है.
तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी पीछे से टक्कर
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क पर तमाम वाहन तेज रफ्तार से जा रहे हैं. जिनमें कई कारें और ट्रक भी शामिल हैं. तभी सफेद रंग की एक कार तेजी से वहां से गुजरती है. कार के पीछे एक डंपर भी तेज गति आता दिखता है. इसके तभी एक कंटेनर डंपर के पीछे तेजी से आता है इसी दौरान एक और कार पीछे से आती है जो कंटेनर की साइड से निकलने की कोशिश करती है. इसी दौरान कंटेनर का ड्राइवर डंपर से बचने के लिए कार की ओर कंटेरन को मोड देता है. दोनों गाड़ियों की रफ्तार इतनी तेज थी कि कंटेनर का ड्राइवर कार को तेजी से कुचलता हुआ आगे निकल जाती है.
Annihilated 💀 pic.twitter.com/eegllGY25l
— Vicious Videos (@ViciousVideos) June 22, 2023
टक्कर के बाद कार से सुरक्षित निकले लोग
इस भीषण टक्कर के बाद भी कार में बैठे लोग सुरक्षित बच निकले, वीडियो में देखा जा सकता है जैसे ही कार के परखच्चे उड़ जाते हैं उसमें बैठे लोग एक-एक कर निकलकर भागने लगते हैं. कार से बच्चों को भी निकलते हुए देखा जा सकता है. इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोग कार सवारों की मदद के लिए भागते दिखे.
ये भी पढ़ें:दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर हुआ खुलेआम रोमांस, शर्म से झुक गईं लोगों की नजरें
Source : News Nation Bureau