किस्मत हो तो ऐसी! कबाड़ के भाव खरीदी कुर्सी... 82 लाख में बेची

ये कुर्सी वाकई में बेहद ही दिलचस्प थी, इसकी बनावट, कपड़ा सबकुछ, ऐसे में बिना सोचे टिकटॉकर जस्टिन मिलर ने इसे खरीद लिया. हालांकि वो जानते थे कि इस कुर्सी की ठीक-ठाक कीमत वो वसूल लेंगे, मगर आगे जो होना था, उन्होंने सोचा भी नहीं था...

ये कुर्सी वाकई में बेहद ही दिलचस्प थी, इसकी बनावट, कपड़ा सबकुछ, ऐसे में बिना सोचे टिकटॉकर जस्टिन मिलर ने इसे खरीद लिया. हालांकि वो जानते थे कि इस कुर्सी की ठीक-ठाक कीमत वो वसूल लेंगे, मगर आगे जो होना था, उन्होंने सोचा भी नहीं था...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
PC            26

82 लाख में बेची कुर्सी( Photo Credit : File Photo)

एक मामूली कुर्सी से युवक लखपति बन गया! ये हैरतअंगेज खबर टिकटॉकर जस्टिन मिलर की है, जिन्होंने हाल ही में फेसबुक मार्केटप्लेस से $50 यानि करीब-करीब 4000 रुपये में एक चमड़े की कुर्सी खरीदी थी, लेकिन शायद उन्हें इस बात का इल्म नहीं था कि ये कुर्सी उन्हें लखपति बना देगी. कुर्सी की डिलवरी के बाद जब मिलर ने उसे करीब से देखा, तो समझ गए कि जाने-अनजाने उनके हाथ लगा है एक जैकपॉट...

Advertisment

दरअसल जस्टिन मिलर एक कंटेंट क्रिएटर हैं, जो टिकटॉक पर तरह-तरह की वीडियोज बनाते हैं. अभी कुछ ही समय पहले उन्होंने ऐसी ही दो कुर्सियों $200,000 में खरीदी थी, यानि की करीब-करीब 1.6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत में, लिहाजा उन्हें महज 4000 रुपये में खरीदी इस कुर्सी की खूबियों का बखूबी अंदाजा था. उन्हें ये इल्म था कि इस कुर्सी के लिए उन्हें ठीक-ठाक कीमत मिल जाएंगी, मगर ये नहीं पता था कि वो कीमत इस कदर बड़ी होगी... 

टिकटॉकर जस्टिन मिलर के मुताबिक वे कोई एंटिक्स एक्सपर्ट तो नहीं है, मगर वो एंटिक्स से जुड़ी बारीकी को बेहतरीन ढंग से समझते हैं. इसलिए उन्होंने इस कर्सी को पहली बार में देखते ही परख लिया था. उनका कहना था कि ये कुर्सी वाकई में बेहद ही दिलचस्प थी, इसकी बनावट, कपड़ा सबकुछ, ऐसे में बिना सोचे टिकटॉकर जस्टिन मिलर ने इसे खरीद लिया. हालांकि वो जानते थे कि इस कुर्सी की ठीक-ठाक कीमत वो वसूल लेंगे, मगर आगे जो होना था, उन्होंने सोचा भी नहीं था...

टिकटॉकर जस्टिन मिलर ने जब इस कुर्सी को निलामी पर लगाया तो, महज $50 यानि 4000 रुपये में खरीदी इस कुर्सी को असल कीमत से 2000 गुना से अधिक कीमत पर बेच दिया. मिलर के मुताबिक इस कुर्सी की कीमत 28,000 डॉलर (23 लाख रुपये) से शुरू होकर 85,000 डॉलर (70 लाख रुपये) तक पहुंची, जिसके बाद खरीदार ने कुर्सी के लिए $100,000 यानि 82 लाख रुपये से अधिक का भुगतान कर डाला. इसी के साथ 4000 रुपये में खरीदी ये कुर्सी मिलर ने 82 लाख रुपये में बेच दी.

HIGHLIGHTS

  • एक कुर्सी ने बनाया लखपति
  • एंटिक कुर्सी से लगा जैकपॉट
  • ऐसा क्या था इस कुर्सी में?

Source : News Nation Bureau

Viral News Weird News Viral trending news trending news viral news Trending social media viral videos off beat news viral video old chair antique chair sold at 82 lakh rupee 4000 rupee chair tiktoker justin miller leather chair sold in lakh
      
Advertisment