आदमी ने कुत्ते को काटा! फिर जो हुआ सुन हैरान रह जाएंगे आप...

एक आदमी ने कुत्ते को ही काट लिया. उसने ऐसा एक-दो बार नहीं, बल्कि दर्जनों बार किया. मिली जानकारी के मुताबिक आदमी नशे में था...

एक आदमी ने कुत्ते को ही काट लिया. उसने ऐसा एक-दो बार नहीं, बल्कि दर्जनों बार किया. मिली जानकारी के मुताबिक आदमी नशे में था...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
dog bite

dog-bite( Photo Credit : google)

आदमी ने कुत्ते को काट लिया! खबर अमेरिका की है, जहां एक नशे में धुत आदमी ने कुत्ते को ही काट लिया. दरअसल ये कुत्ता एक पुलिस डॉग था, जो ट्रैफिक रूल तोड़ने पर नशे में धुत उस शख्स का पीछा कर रहा था. हालांकि इसके बाद का मंजर क्या हो ये किसी ने नहीं सोचा था. पुलिस को लगा था कि कुत्ता देखकर नशे में धुत शख्स डर जाएगा, मगर उस शख्स ने जो हरकत की उसे देख हर कोई हैरान रह गया. पुलिस के उस कुत्ते से डरने के बजाए उस शख्स ने उल्टा कुत्ते को ही काट लिया. उसने ऐसा कोई एक-दो बार नहीं, बल्कि दर्जन भर बार किया...

Advertisment

Nyt में छपी खबर के मुताबिक, बीती 8 जुलाई को अमेरिका के डेलावेयर राज्य में नशे में धुत एक शख्स जिसकी पहचान 47 साल के जमाल विंग के तौर पर हुई थी. ट्रैफिक रूल तोड़ता नजर आता है. इसपर फौरन पुलिस हरकत में आती है और उसका पीछा करने लगती है. काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसको दबोच लेती है, जिसके बाद उसे पुलिस कार में बैठने को कहा जाता है. बार-बार कहने पर भी वो पुलिस की कार में नहीं बैठता और जिद करने लग जाता है. इससे परेशान होकर पुलिस अपने पुलिस ट्रेंड कुत्ते (K9) को आगे करती है, उन्हें लगा था कि शायद इससे जमाल डर जाएगा, मगर होता बिल्कुल उसका उलट है. 

जमाल जैसे ही पुलिस डॉग K9 को अपनी तरफ बढ़ते देखता है, वो उसपर ही टूट पड़ता है और कई बार अपने दांतों से उसे काट कर जख्मी कर देता है. जमाल की ये हरकत देख पुलिस वाले भी हैरान रह जाते हैं. वो कुछ कर पाते इससे पहले ही जमाल उस पुलिस डॉग K9 को दर्जनों बार चबा जाता है. हालांकि जैसे-तैसे पुलिस उस बेकाबू जमाल पर काबू पा लेती है और फौरन उस कुत्ते को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाती है. फिलहाल जमाल पर ऑन ड्यूटी पुलिस ऑफिसर्स और उनके डॉग पर हमला करना, ओवर स्पीड करना, आपराधिक शरारत खराब आचरण सहित तमाम मामलों में केस दर्ज किया गया है. 

Source : News Nation Bureau

Man Bites Dog Police dog Rambo sniffer dog Drunk man bites dog accused arrests Drunk man
      
Advertisment