Advertisment

महिला ने बदला सेक्स! लड़का बनकर हुआ पछतावा, फिर बन रही लड़की

अमेरिका में एक लड़की ने जेंडर चेंज करवाया, पहले लड़का बनी उसके बाद पछतावा हुआ तो फिर लड़की बनने जा रही है. पूरी कहानी पढ़िए...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
gender change

gender-change( Photo Credit : pexels)

Advertisment

लड़की से बनी लड़का अब फिर बनी लड़की! खबर एक 13 साल की लड़की एस्क्रिज की है, जो अमेरिका के मोंटाना में रहती है. इसकी जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुन कर आप भी हैरान हो जाएंगे. इस लड़की को भ्रम था कि वो ट्रांसजेंडर है, इसलिए उसने जेंडर चेंज करवाया और वो लड़का बन गई. करीब 2 साल लड़का बने रहने के बाद अब उसे महसूस हुआ कि वो लड़की ही है. ऐसे में अब एक बार फिर वो जेंडर चेंज ऑपरेशन करवाने को तैयार है, और इस बार वो दोबारा लड़की बनने जा रही है... उसके मुताबिक ये सब दरअसल एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफोर्म की गलती है... आइये जानें पूरी कहानी.

दरअसल एस्क्रिज के साथ इन सबकी शुरुआत हुई कोरोना काल में, जब वो डिप्रेशन का शिकार थी. उस वक्त एस्क्रिज की उम्र करीब 12 साल रही होगी. वो अपना ज्यादातर वक्त टिकटॉक पर बिताने लगी, उसने इस बीच कई ट्रांसजेंडर टिकटॉक इन्फ्लुएंसर्स को फॉलो करना शुरू किया. वो ट्रांसजेंडर इन्फ्लुएंसर्स बताते थे कि कैसे जेंडर चेंज करवाने से उनकी जिंदगी बदल गई, ये देख एस्क्रिज के मन में भी जेंडर चेंज करवाने की बात आने लगी. लेकिन जब उसने ट्रांसजेंडर हैशटैग से जुड़े वीडियो देखना शुरू किया तो उसका पूरी तरहे से ब्रेनवॉश हो गया, जिससे अब वो लड़का बनने को लेकर पूरी तरह से निश्चित हो गई. 

माता-पिता ने दिया साथ

जब कोरोना काल खत्म होने के बाद एस्क्रिज ने अपना जेंडर चेंज करवाने का ये फैसला माता-पिता को बताया, तो वो हैरान रह गए. उन्होंने कई बार उसे ऐसा करने से इनकार किया, मगर वो नहीं मानी. ऐसे में माता-पिता भी उसके इस फैसले में उसका समर्थन करने लगे. इसके बाद उसने जेंडर चेंज ऑपरेशन करवा लिया. एस्क्रिज का कहना था कि ऑपरेशन के बाद उसे ये सब काफी अप्राकृतिक लग रहा था. उसे किसी भी तरह से अपनी नई आवाज और शरीर के बाल पसंद नहीं आ रहे थे. अब धीरे-धीरे उसे पछतावा होने लगा, उसे अपना लड़की होना याद आने लगा.

एक रात ने बदली पूरी कहानी

इसी बीच जब एक रात वो सो रही थी, तो उसे एक सपना आया. सपने में एस्क्रिज ने खुद को एक लड़की की तरह देखा, जिसके बाद उसका पूरा मन बदल गया. अब वो एक लड़की बनने का फैसला कर चुकी है और जल्द से जल्द खुद को एक लड़की की तरह देखना चाहती है. उसका कहना है कि वो अब अपनी गलती को ठीक करना चाहती है. 

Source : News Nation Bureau

gender change hospital in india gender change surgery Gender Change gender change surgery india
Advertisment
Advertisment
Advertisment