/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/11/untitled-design-54-94.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter/@historyinmemes)
सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिल रहे हैं. कई बार कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर मन में कई तरह के सवाल आने लगते हैं. अगर हम आपसे किसी व्यक्ति को प्लास्टिक में बंद करने के लिए कहें तो क्या होगा? इसका सीधा सा जवाब होगा कि इंसान की मौत तय हो जाएगी. हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, उसमें इंसानों को प्लास्टिक में कैद कर दिया गया है. इसमें सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि इसे आर्ट का नाम दिया गया है.
इस खबर को भी पढ़ें- किस्मत हो तो ऐसी! कबाड़ के भाव खरीदी कुर्सी... 82 लाख में बेची
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीन लोगों को प्लास्टिक में लपेटा गया है. वीडियो देखने से लग रहा है कि कोई मूर्ति है जिसे प्लास्टिक से ढका गया है. हालांकि वह जीवित व्यक्ति हैं या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि ये सभी बिल्कुल शांत हैं और कोई हलचल नहीं है. अगर इंसान भी होंगे तो हैरान करने वाला ये आर्ट है. आपको यह वीडियो देखकर कैसा लगा?
Outdoor “Shrink” performance art by Lawrence Malstaf pic.twitter.com/PzxxrQc5sJ
— Historic Vids (@historyinmemes) June 10, 2023
वीडियो देख हैरान हुए लोग
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये सब सांस कैसे ले रहे हैं? एक यूजर ने लिखा कि सांस कैसे लें, ये सब प्लास्टिक के लगते हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या ये वाकई इंसान हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये कैसी कला है. जिसने इंसानों को प्लास्टिक में कैद कर रखा है. एक यूजर ने लिखा कि ये इंसानों की एक अलग कला है. वीडियो पर कई यूजर्स के जवाब हैरान करने वाले हैं. एक यूजर ने लिखा कि जब आपके किंक वैक्यूम बंधन और दिखावटीपन हैं और आपके पास प्रेरणा का एक स्ट्रोक है.
HIGHLIGHTS
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
- इंसानों को प्लास्टिक में कैद कर दिया गया है
- वीडियो देख हैरान हुए लोग
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us