इस खास अंदाज में ऐश्वर्या और आराध्या ने किया बिग बी को बर्थडे विश, वायरल हुई तस्वीर

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो ऐश्र्वर्या पिछले काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं. हाल ही में ऐश्वर्या ने हॉलीवुड मूवी मेलिफिसेंट: मिस्ट्रेस ऑफ इविल के हिंदी वर्जन में एंजेलिना जॉली के किरदार को आवाज दी है

author-image
Vivek Kumar
New Update
इस खास अंदाज में ऐश्वर्या और आराध्या ने किया बिग बी को बर्थडे विश, वायरल हुई तस्वीर

Aishwarya Rai Bachchan( Photo Credit : Instagram)

जानी-मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी बेटी आराध्या अपने 'दादाजी' यानी मेगास्टार अमिताभ बच्चन संग पोज देते नजर आ रही है. पूरे सोशल मीडिया पर यह प्यारी सी तस्वीर छाई रही. ऐश्वर्या ने 11 अक्टूबर को बिग बी के 77वें जन्मदिन के अवसर पर यह तस्वीर पोस्ट की. इसमें बिग बी आराध्या को अपनी गोद में बैठाए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. दादा और पोती की ये जोड़ी तस्वीर में पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे हैं.

Advertisment

इस तस्वीर के साथ ऐश्वर्या ने अपने ससुर को उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने लिखा, "पा-दादाजी को 77वें जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर आप पर सदा अपनी कृपा बनाए रखें और आपको सदा प्यार देते रहें."

View this post on Instagram

✨🥰Happy 77th Birthday Pa-Dadaji💝✨🌹God Bless and Love you Always ❤️

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

बिग बी के प्रशंसकों के साथ उनकी यह तस्वीर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के दिलों को भी भा गई.

अभिनेत्री बिपाशा बसु ने लिखा, "बहुत ही प्यारी तस्वीर है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "पिक्चर ऑफ द ईयर-दादा की पोती."

View this post on Instagram

⏱💐Longines Family wishing All Seasons Greetings with all our love always ✨💝✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो ऐश्र्वर्या पिछले काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं. हाल ही में ऐश्वर्या ने हॉलीवुड मूवी मेलिफिसेंट: मिस्ट्रेस ऑफ इविल के हिंदी वर्जन में एंजेलिना जॉली के किरदार को आवाज दी है. उन्होंने फिल्म का हिंदी टीजर भी शेयर किया है.

View this post on Instagram

✨🌹Happy Dussehra and Vijaya Dashami to ALL🎊💐Much warmth, love and happiness God Bless ✨💝✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

इसके अलावा ऐसी भी चर्चा है कि ऐश्वर्या जल्द ही मण‍िरत्नम की अपकमिंग फिल्म में नजर आ सकती हैं. जिसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन भी हो सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

Aaradhaya Bachchan Aaradhaya Aishwarya Rai Bacchan Amitabh Bachchan Bollywood Actor Amitabh Bachchan
      
Advertisment