New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/04/image-3-3-96.jpg)
Air India Latest Viral News( Photo Credit : सोशल मीडिया)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Air India Latest Viral News( Photo Credit : सोशल मीडिया)
Air India Latest Viral News: सोशल मीडिया पर एयर इंडिया विमान से जुड़ी एक शर्मनाक घटना तेजी से वायरल हो रही है. मामला बेहद गंभीर है जिसके बाद इसमें पुलिस का भी हस्तक्षेप हो चुका है. दरअसल पूरा मामला 26 नवबंर का बताया जा रहा है. जब एयर इंडिया के उड़ते विमान में एक यात्री ने दूसरी महिला यात्री पर यूरीन किया. यह चौंकाने वाली घटना बिजनेस क्लास में घटी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह हरकत न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही फ्लाइट में घटी. बताया जा रहा है कि गंदी हरकत करने वाला शख्स शराब के नशे में था. जबकि शर्मनाक तो यह रहा कि फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने भी इस पर महिला की कोई खास मदद नहीं की. ना ही मामले में कोई पुलिस कार्रवाही की.
An inebriated male passenger urinated on a female co-passenger in Air India's business class on Nov 26, 2022
Air India has lodged a police complaint regarding the incident which took place on Nov 26 when the flight was on its way from JFK (US) to Delhi: Air India official to ANI pic.twitter.com/XE55X6ao0b
— ANI (@ANI) January 4, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीते साल के आखिरी महीने में घटी इस घटना में महिला यात्री ना सिर्फ खुद पूरी तरह यूरीन से भीगी. बल्कि उसके बैग कपडे़ जूते तक यूरीन से गंदे हो गए. इस पर क्रू मेंबर्स ने महिला यात्री की मदद के नाम पर केवल आकर डिसइनफ्कटेंट छिड़का और अपना पल्ला झाड़ते हुए किनारे हो गए.
ये भी देखेंः Viral: फ्लाइट में एयर होस्टेस कर गई ऐसा काम, हर कोई रह गया दंग
मामले में पीड़ित महिला की उम्र 70 साल बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने इस घटना की जानकारी खुद टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को दी. उन्होंने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को एक पत्र के जरिए पूरा वाक्य बताया जिसके बाद घटना को संज्ञान में लिया गया और मामले में पुलिस का हस्तक्षेप हुआ है. महिला ने पत्र में जानकारी दी है कि एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स ने भी उनकी उस स्थिति में कोई खास मदद नहीं की.
बताया गया कि लंच के दौरान लाइट बंद होने पर एक यात्री बुजुर्ग महिला की सीट के पास आया और यूरीन से महिला को भिगो दिया. बुजुर्ग महिला ने एयर इंडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि एयर इंडिया ने शख्स के खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं की और उसे चुपचाप फ्लाइट लैंड करते ही जाने दिया.
Source : News Nation Bureau