New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/22/89-Air-indiai.jpg)
एयर इंडिया (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एयर इंडिया (फाइल फोटो)
भारत में पैसेंजर विमानों में यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। अमृतसर से दिल्ली जा रही एयर इंडिया का पैसेंजर विमान में खिड़की टूटने के कारण तीन यात्री घायल हो गए। गुरुवार को हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI462 अमृतसर से दिल्ली आ रहा था। उड़ान के दौरान टरबुलेंस (ऊंचाई पर बनने वाले हवा के दबाव से होने वाली अशांति) होने के कारण विमान की खिड़की का पैनल उखड़ गया और विंडो सीट पर बैठे यात्री के सिर पर आ लगा।
शीशा उखड़ जाने से विमान में अफरातफरी मच गई और कुछ ऑक्सीजन मास्क भी खुल गए। विमान में लगभग 15 मिनट तक चीख-पुकार मचती रही, हालांकि एयर होस्टेस ने शीशे को किसी तरह ठीक किया।
गौरतलब है कि खिड़की का बाहरी शीशा सही-सलामत रहा, जिसके चलते विमान के अंदर हवा का दबाव सामान्य ही रहा और कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।
इस मामले की जांच एयर इंडिया और डीजीसीए जांच कर रही हैं। विमान के दिल्ली पहुंचते ही यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें: यूपी: दुल्हन ने भरी महफिल में ब्वॉयफ्रेंड को पहनाई वरमाला, फिर खूब हुआ हंगामा...
Source : News Nation Bureau