/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/28/mother-milk-41.jpg)
मां ने दूध दान करके बचाई बच्चों की जान( Photo Credit : प्रतिकात्मक)
कहते हैं मां का दूध अमृत होता है. बच्चों की पूरी जिंदगी की सुरक्षा मां का दूध करता है. इसलिए हर नवजात बच्चों को मां का दूध मिलना चाहिए. लेकिन किसी परिस्थिति में नवजात को दूध नहीं मिलता है. मसलन बच्चे के जन्म के बाद मां का गुजर जाना. बच्चे के पैदा होने के बाद भी मां के भीतर दूध का नहीं बनना. फिर सवाल यह है कि नवजात को मां का दूध कैसे मिलेगा. इस सवाल का जवाब दिया है गुजरात की एक मां ने जिसने अपना दूध दान कर 5 नवजात बच्चों की जान बचाई.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाली महिला जिसका नाम रुशिना और पेशे से टीचर हैं. उन्होंने 12 लीटर दूध दान करके बच्चों की जिंदगी बचाई. ये नवजात बच्चे ICU में थे. उनकी हालत बेहद ही गंभीर थी. इन बच्चों को बचाने के लिए मां की दूध की बेहद जरूरत थी. जिसके बाद रुशिना ने अपने स्तन से निकाल कर 12 लीटर दूध दान किया.
इसे भी पढ़ें:सिनेमाहॉल में प्रेमिका से रोमांस कर रहा था पति, तभी पहुंच गई पत्नी और फिर...
रुशिना 20 सितंबर 2019 के दिन मां बनी थी. तब उन्हें ख्याल आया था ना जाने कितनी ऐसी माएं होंगी जो अपने नवजात बच्चों को दूध नहीं पिला पाती होंगी. इसके बाद ही उन्होंने अपना दूध दान करने की ठानी थी.
रुशिना ने दूध दान करने की इच्छा अपने परिवारवालों से शेयर की. घरवाले भी उसके साथ खड़े नजर आए. फिर उनका संपर्क डॉक्टर आशीष मेहता से हुआ. उन्होंने हाल फिलहाल ही एक मिल्क बैंक का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था. इसमें रुशिना ने हिस्सा लिया.
और पढ़ें:जवानी की चाहत जब 72 साल की उम्र में हुई पूरी तो दादी की खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना, देखें Video
आशीष की मानें तो कई माएं अपने बच्चों को दूध नहीं पिला पाती है. कभी कमजोरी की वजह से तो कभी मेडिकल रिजन से. जिसकी वजह से बच्चों का ग्रोथ रुक जाता है. ऐसे में रुशिना सामने आईं. उन्होंने अभी तक 5 नवजात बच्चों की जान बचाई है. अब कई और मां सामने आई है जो बच्चों के लिए अपना दूध दान करना चाहती हैं.
Source : News Nation Bureau