New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/01/6-2023-10-01t180007598-42.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद तो दिन ही बन जाता है.
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
इस दुनिया में मां से बढ़कर कोई नहीं है. एक मां अपने बच्चों के लिए जो करती है उसे हम चाहकर भी पूरा नहीं कर पाएंगे. आज हम आपको एक ऐसी ही मां का वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो वाकई दिल को छू लेने वाला है. एक युवक का तीन साल बाद अपनी माँ को आश्चर्यचकित कर देता है. अपने बेटे को देखने के बाद महिला की मनमोहक रिएक्शन ने इंटरनेट को भावुक कर दिया है. यह खूबसूरत वीडियो कर्नाटक के उडुपी के कंडापुरा तालुक के गंगोली मार्केट का है.
मां और बेटे का भावुक करने वाला वीडियो
वीडियो में युवक रोहित की मां को गंगोली मार्केट में मछली बेचते हुए दिखाया गया है. अपने आगमन के बारे में बताए बिना, दुबई में काम करने वाले रोहित ने अपनी मां को आश्चर्यचकित करने का फैसला किया. अपने गृहनगर में उतरने के बाद, रोहित एक ग्राहक के रूप में सीधे अपनी माँ के पास जाता है. रूमाल और धूप के चश्मे से अपना चेहरा ढंके हुए रोहित अपनी मां से मछली का रेट पूछते हैं. शुरू में उसे पहचानने में असमर्थ महिला उसे मछली दिखाती है और उसके लिए पैक भी कर देती है. कुछ मिनटों के बाद, वह उसे पहचान लेती है और तुरंत रोने लगती है. ये पल दुनिया के सबसे खुबसुरत पलों में से एक होता है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि दुनिया में मां से बड़ा कोई नहीं होता, मां अपने बेटे के हर पहलू को पहचानती है. एक यूजर ने लिखा कि मां ने 9 महीने पेट में पाला है कई साल गोद में रखा है और ऐसे में मां नहीं पहचाने ऐसा कैसे हो सकता है? एक अन्यू यूजर ने लिखा कि मां ऐसी होती है, वीडियो को दिल को छू गया.
Heart melting moment 🫀😍
back from a long trip, I really missed you mom🙏#PriyankaChopra #DishaPatani #ParineetiChopra #UdhayanidhiStalin #GalaxyA54White #Nijjar #Nagpur pic.twitter.com/nqQflHejHG— Daphi (@Dafi_syiemz) September 23, 2023
Source : News Nation Bureau