सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कई युवक बाइक पर सड़क पर हंगामा कर रहे हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो यूपी के सहारपुर का है. मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह वीडियो 4 जून का है, जब चुनाव नतीजे सामने आए तो सैकड़ों युवक सड़कों पर उतरकर हंगामा करने लगे. वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने संज्ञान लिया है. पूरी खबर जानने से पहले आइए सबसे पहले वीडियो देखते हैं.
सड़क के बीच हंगामा मचाया
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर कई युवक नजर आ रहे हैं. युवा सड़क पर चिल्ला रहे हैं और लगातार बाइक के हॉर्न बजा रहे हैं. साथ ही वे सड़क पर स्टंट भी कर रहे हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये सभी इंडिया अलायंस की जीत पर जश्न के नाम पर हंगामा कर रहे हैं. यह भी आरोप लगाया गया कि वह उन इलाकों से होकर गुजरे जहां हिंदुओं की बड़ी आबादी रहती है. वह हिंदू लड़कियों को देखकर अश्लील इशारे भी कर रहे थे.
वीडियो वायरल होने के बाद सहारपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि यह वीडियो 4 जून का है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उनकी बाइक भी जब्त कर ली गई है. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वे 4 जून की शाम को सड़कों पर उतर आए और हंगामा करने लगे.
ये भी पढ़ें- अरे अरे! ये क्या चल रहा है...बीच सड़क पर प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी, लोग देखते रहे, किसी को यकीन नहीं हुआ!
किसने शेयर किया वीडियो पोस्ट?
इस वीडियो को एक्स यूजर और बीजेपी नेता ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, कल रात सहारनपुर में अंबाला रोड, थाना कुतुब शेर के सामने का दृश्य . इमरान मसूद के समर्थकों ने जो सब टोपी वाले हैं पूरी रात सड़क पर हुड़दंग मचाया. इस मोहल्ले में कई घर राजपूत के भी हैं उनको भी पूरी रात परेशान किया गया जो राजपूतों की बहन बेटी बालकनी से झांक रही थी उनको देखकर टोपी वालो द्वारा अभद्र इशारे किए गए सीट बजाया गया.
इन्हीं राजपूत ने बहकावे में आकर इमरान मसूद को वोट दिया था . सहारनपुर के राजपूत मित्रों अब 5 साल इमरान मसूद को झेलो और उसके मुस्लिम समर्थकों को झेलो. अफसोस यह कि तुम लोगों ने मोहम्मद गोरी महमूद गजनवी और बाबर और अकबर इन सब का इतिहास नहीं पढ़ा.तुम्हें तो बस बीजेपी को हराना था तुम लोगों ने हरा दिया अब 5 साल क्या होता है वह देखना
Source :News Nation Bureau