चायवाला,तरकारी वाली के बाद छत्तीसगढ़ की ये सिपाही सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

पाकिस्तान के चाय वाले और नेपाल की तरकारी वाली के बाद इन दिनों छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला सिपाही स्मिता तांडी इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं

पाकिस्तान के चाय वाले और नेपाल की तरकारी वाली के बाद इन दिनों छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला सिपाही स्मिता तांडी इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
चायवाला,तरकारी वाली के बाद छत्तीसगढ़ की ये सिपाही सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

पाकिस्तान के चाय वाले और नेपाल की तरकारी वाली के बाद इन दिनों छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला सिपाही स्मिता तांडी इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। स्मिता तांडी के फेसबुक पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। स्मिता तांडी के पिता भी पुलिस में थे लेकिन बीमार पड़ने के बाद गरीबी के कारण सही समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उनकी मौत हो गई । अपने पिता की मौत से सबक लेते हुए स्मिता तांडी ने गरीब और अभाव ग्रस्त लोगों की मदद करने की ठानी और इस मिशन में जुट गई।

Source : News Nation Bureau

Chattisgarh Police Viral News chattisgarh lady constable
Advertisment