New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/03/62-smitanewwnew.jpg)
पाकिस्तान के चाय वाले और नेपाल की तरकारी वाली के बाद इन दिनों छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला सिपाही स्मिता तांडी इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। स्मिता तांडी के फेसबुक पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। स्मिता तांडी के पिता भी पुलिस में थे लेकिन बीमार पड़ने के बाद गरीबी के कारण सही समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उनकी मौत हो गई । अपने पिता की मौत से सबक लेते हुए स्मिता तांडी ने गरीब और अभाव ग्रस्त लोगों की मदद करने की ठानी और इस मिशन में जुट गई।
Source : News Nation Bureau