पेंगुइन्स का क्यूट वीडियो वायरल! स्कूल जाते बच्चों की कर रहे नकल...

इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये क्यूट वीडियो आपका दिन बना देगा. वीडियो में पेंगुइन्स का झुंड कहीं जा रहा है, मगर खासियत तो वीडियो की कुछ और है...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
viral-video

viral-video( Photo Credit : news nation)

....ये कहां जा रहे पेंगुइन्स? दरअसल इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पेंगुइन्स का एक झुंड नजर आ रहा है. खास बात ये है कि इन पेंगुइन्स की पीठ पर अलग-अलग रंग बिरंगे बैग्स लटके हैं, जिसे लेकर वो कहीं जा रहे हैं. अपने छोटे-छोटे कंधों पर बैग लटकाए, धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे पेंगुइन्स का ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. ये वीडियो इतना क्यूट है कि लोग इसे बार-बार शेयर कर रहे हैं. साथ ही इसपक अबतक हजारों कमेंट भी आ चुके हैं... 

Advertisment

आजकल इंटरनेट पर हर रोज कई वीडियो वायरल होते हैं, मगर ऐसे कुछ ही वीडियो होते हैं, जिसे देख कर आपका दिन बन जाए. एक ऐसा ही वीडियो आज लेकर आए हैं. दरअसल @buitengebieden यूजरनेम नाम के एक ट्विटर हैंडल ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कुछ पेंगुइन्स का एक झुंड दिख रहा था. ये दिल छू लेने वाला वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहा है. अपनी पीठ पर बैग लटकाए ये पेंगुइन्स बहुत क्यूट और सुंदर दिख रहे हैं... एक बार आप भी इस वीडियो को देखिए... 

खूब वायरल...

इस वीडियो के वायरल होने के बाद से इसे अबतक 16.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, जिसकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. साथ ही वीडियो पर लोग अपनी अलग-अलग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जहां कुछ लोग इस वीडियो को शेयर कर इसे एक खूबसूरत वीडियो बता रहे हैं, तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि काश वो इनके साथ शामिल हो पाते. वहीं कुछ लोग तो ये सोच रहे हैं कि पेंगुइन्स के इन छोटे-छोटे रंग बिरंगे बैग्स में क्या हो सकता है?

सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो को देख, एक यूजर ने कमेंट किया कि, उसे नहीं पता ये कहां जा रहे हैं, मगर वो भी इनके साथ जाना चाहता है. वहीं दूसरे ने इन्हें लेने की बात कही. 

Source : News Nation Bureau

penguins heartwarming video Twitter trending twitter viral hashtags twitter twitter cute animal videos twitter viral video india Viral Video twitter viral video twitter penguin twitter monday motivation backpacks Twitter Viral News
      
Advertisment