New Update

नरगिस फाखरी
अपनी खूबसूरती और स्टाइल से फैंस के दिलों पर राज़ करने वाली नरगिस फाखरी का एक वीडियो वायरल हुआ है। ये वीडियो 2004 का है, जब उन्होंने एक रियेलिटी शो America’s Next Top Model के लिए ऑडिशन दिया था।
Advertisment
12 साल पुराने इस वीडियो में नरगिस फाखरी काफी क्यूट लग रही हैं। यही नहीं, करीब पांच साल पहले अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली नरगिस उस वक्त ऑडिशन के दौरान काफी नवर्स लग रही हैं। जज उनसे पूछता है कि वो मॉडल क्यों बनना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि बस काम करने के लिए। हालांकि, नरगिस शो के तीसरे राउंड में बाहर हो गई थीं।
बता दें कि नरगिस ने साल 2011 में इम्तियाज़ अली की फिल्म 'रॉकस्टार' से डेब्यू किया था। उन्होंने करीब 8 हिंदी फिल्मों में काम किया है।
Source : News Nation Bureau