/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/18/untitled-design-56-60.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
क्या आपने पैराग्लाइडिंग की है? ये अपने आप में रोमांचक भरा होता है. लेकिन खतरा भी उतना ही होता है. अगर जरा सा भी चुक हुई तो सीधे मौत हो जाती है. इसलिए पैराग्लाइडिंग करने से पहले एक बांड साइन करवा ली जाती है कि अगर कुछ होता है, इस घटना के जिम्मेदार पैराग्लाइडिंग की टीम नहीं होती है. हालांकि कम ही ऐसा होता है कि कोई अप्रिय घटना होती है. लेकिन कहा जाता है कि जब किस्मत खराब होती है तो कुछ भी हो सकता है. जैसा कि इस वीडियो में युवक के साथ हो रहा है. इस घटना से जुड़ा वीडियो दिल दहला देने वाला है. यह अपने आप में हैरान करने वाला है.
यह खबर भी पढ़ें- जब युवक ने फोड़ी सिर पर शराब की बोतल, देख लोगों ने कहा- 'ये कबीर सिंह है'
वीडियो एकदम से दहला देगा
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पर्यटक पैराग्लाइडर के साथ नजर आ रहा है. दोनों जमीन से काफी ऊंचाई पर नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि आसमान में तेज हवाएं चल रही हैं. दोनों फोटो क्लिक करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तभी एक ऐसी घटना घट जाती है जिसकी उम्मीद पैराग्लाइडर ने भी नहीं की होगी, आप वीडियो में आगे देखेंगे कि पैराग्लाइडर के साथ वाला आदमी अचानक गिर जाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही यह तेजी से गिरता है, इसके साथ कोई पैराशूट भी नजर नहीं आ रहा है. हालांकि वीडियो इतना ही है तो आगे क्या हुआ? इसकी जानकारी सामने नहीं है.
— Insane Reality Leaks (@InsaneRealitys) May 17, 2023
क्या युवक की जान बच जाती है?
एक ट्विटर यूजर ने वीडियो पोस्ट किया. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 30 लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो को 13 हजार लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वह आदमी अभी भी उस सेल्फी को पकड़े हुए है. अरे, शो मस्ट गो ऑन, लेकिन नीचे वाले को क्या हुआ? एक यूजर ने लिखा कि क्या उनकी जान बच जाती, हमें ऐसा नहीं लगता. एक यूजर ने लिखा कि उसके कोई पैराशूट नहीं दिखाई दे रहा है. एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो ए़डिटेड है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. ये जानबुझ कर वीडियो बनाया गया है. ये वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
HIGHLIGHTS
- क्या आपने पैराग्लाइडिंग की है
- कोई अप्रिय घटना नहीं होती है
- खतरे से कम पैराग्लाइडिंग नहीं होती है
Source : News Nation Bureau