/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/17/27-70.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया के जमाने में हर कोई वायरल होना चाहता है, इसमें अधिकतर युवा आगे हैं. उनके वीडियो से लोग हैरान हो जाते हैं. वीडियो बनाने वाले कुछ युवक-युवतियां सारी हदें पार कर देते हैं. हम आपके साथ एक ऐसे ही युवक का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद लोग दंग हो गए. युवक ने जो किया उसे देखकर लोग लगभग हैरान रह गए हैं. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक युवक भैंस लेकर घूम रहा है. युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- सिर्फ 2 लाख रुपये में मिल रही है BMW CAR, देख लोग बोले- जल्दी से खरीद लो ऑफर है!
बाजार में भैंस लेकर निकला युवक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ठीक-ठाक है. युवक हेलमेट पहनकर भैंस को लेकर घूम रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वहां मौजूद लोग इस हरकत से हैरान हैं. युवक ने यह वीडियो प्रयोग के तौर पर यह देखने के लिए बनाया है कि जब वह भैंस लेकर बाजार में निकलेगा तो लोगों की क्या प्रतिक्रिया हो सकती है. आप देख सकते हैं कि वहां मौजूद लोग युवक का वीडियो बना रहे हैं.
इस कारनामें को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये वाकई कमाल का वीडियो है. एक यूजर ने लिखा कि जब लोग कुत्तों को घुमा सकते हैं तो भैंस को लेकर क्या दिक्कत है. एक यूजर ने लिखा कि भाई आत्मविश्वास से भरपूर है क्योंकि हेलमेट साथ दे रहा है. एक यूजर ने लिखा कि अगर भाई भैंस पर बैठ जाता तो ये वीडियो कई करोड़ लोग देखते. एक अन्य यूजर ने लिखा कि सब तो ठीक है लेकिन इसमें टैलेंट कहां है?
Source : News Nation Bureau