लड़की ने फ्लाइट में लिखा लव लेटर, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, हजारों लोगों ने किया शेयर

सोशल मीडिया पर एक लव लेटर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अबतक लोगों ने करीब 50 हजार बार शेयर किया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
लड़की ने फ्लाइट में लिखा लव लेटर, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, हजारों लोगों ने किया शेयर

लड़की ने फ्लाइट में लिखा लव लेटर, हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक लव लेटर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अबतक लोगों ने करीब 50 हजार बार शेयर किया है. खबर के मुताबिक इस लव लेटर को लिखने वाली लड़की अमेरिका की रहने वाली है. जिसका नाम एंड्रिया बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक एंड्रिया ने फ्लाइट के सिकनेस बैग पर लव लेटर लिखा था जिसे वहां पर काम करने वाली सफाई कर्मचारी को मिला था.

Advertisment

सफाई कर्मचारी महिला के मुताबिक पिछले साल वो एक फ्लाइटकी सफाई कर रही थी. उसी दौरान सीट के पिछले हिस्से में वो लेटर मिला. जिसके बाद कर्मचारी ने उस लेटर को रेडिट वेबसाइट पर पोस्ट कर दिया.

एंड्रिया ने उस लेटर में लिखा है, 'मैं बुरी तरह बोर हो रही हूं. इस समय में फ्लाइट में हूं और मियामी से डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया जा रही हूं. मैं 21 साल की हूं.'

उसने आगे लिखा, 'मैंने कल सुबह 4 बजे फ्लाइट का टिकट लिया है क्योंकि मैं अपने बेस्ट फ्रैंड से प्यार करती हूं. वो बोस्टन से न्यू ऑर्लियंस आ रहा है. इस दौरान वो डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया में रुकेगा.'

और पढ़ें: VIDEO: खिड़की से कूदकर सुसाइड करने जा रही थी महिला, देखें क्या हुआ फिर...

एंड्रिया ने इसके आगे लिखा, 'मैं हकीकत में नहीं जानती कि मैं क्या कहने जा रही हुं, बिना किसी की परवाह किए मैं उससे मिलने जा रही हूं. मेरा वाई-फाई नहीं चल रहा है, इसलिए बोर हो रही हूं. मेरी हेल्प करो और वैसा ही पागलपन करो, जो मैं आज कर रही हूं.'

लेटर के वायरल होने के बाद लोग इसे करीब 50 हजार बार शेयर कर चुके है. साथ ही अब तक इस पर हजारों कमेंट्स भी आ चुके है.

Source : News Nation Bureau

Flight Viral News Social Media Love Letter Woman
      
Advertisment