दिल्ली मेट्रो में अब कम लोग यात्रा करने जाते हैं और सबसे ज्यादा जाने वाले लोग वीडियो क्रिएटर हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जिस तरह से वीडियो सामने आ रहे हैं उसे देखकर सवाल उठना स्वाभाविक है. दिल्ली मेट्रो से सफर के दौरान आए दिन कभी डांसिंग वीडियो तो कभी कुछ अजीबोगरीब वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. ऐसे में अगर दिल्ली में वीडियो क्रिएशन सेंटर भी घोषित किया जाए तो इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
इस खबर को भी पढ़ें- दो महिलाओं ने दिल्ली मेट्रो को बनाया जंग का मैदान, घंटों करती रहीं बहस, देखें वीडियो
DMRC ने खड़े कर दिए हाथ
जिस तरह से दिल्ली मेट्रो से वीडियो सामने आ रहे हैं उसे देखते हुए DMRC ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं, DMRC को भी बार-बार युवाओं से अपील करनी पड़ रही है. लेकिन इन सबके बाद भी इस वीडियो के बनने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर दिल्ली मेट्रो से एक वीडियो सामने आया है, जो अपने आप में हैरान करने वाला है.
आखिर आदमी करना क्या चाहता है?
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी दंग हो जाएंगे. वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि एक आदमी मेट्रो के गेट के पास खड़ा होकर अजीबगरीब हरकत कर रहा है. व्यक्ति ऐसी हरकते कर रहा है, जिसका उम्मीद एक यात्री से नहीं किया जा सकता है. वीडियो में देख सकते हैं कि वो गेट बंद होते ही सीधा हो जाता है और इसके बाद मेट्रो में नौटंकी शुरू कर देता है. युवक जो करता है, उसे मेट्रो में बिल्कुल नहीं स्वीकार किया जा सकता है.
वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे टैलेंट सिर्फ दिल्ली मेट्रो में ही देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि ये पुनित सुपरस्टार का बड़ा भाई है क्या? एक यूजर ने लिखा कि यार दिल्ली मेट्रो को क्या हो गया है और कहां से ऐसे ऐसे लोग आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हमने इस व्यक्ति की लाइव डांस देखी थी ये पागल जैसी हरकते कर रहा था.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली मेट्रो से सामने हैरान करने वीडियो आया
- मेट्रो के भीतर व्यक्ति ने अजीबोगरीब हरकत किया
- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
Source : News Nation Bureau