/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/28/15-R-70-72.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो देखने के बाद ऐसा लगता है कि क्या वाकई लोग वायरल होने के लिए ऐसा कर सकते हैं? ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाला है. अगर हम आपसे कहें कि दिल्ली की सड़कों पर एक भूत घूम रहा है और लोगों के साथ सेल्फी ले रहा है, तो क्या आप इस पर यकीन करेंगे? हमने भी एक पल के लिए नहीं सोचा लेकिन इस वीडियो ने सबका भ्रम तोड़ दिया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
दिल्ली की सड़कों पर घूम रहा भूत?
वायरल वीडियो में आप एक भूत को देख सकते हैं, जो सड़कों पर घूम रहा है. इतना ही नहीं ये भूत लोगों के साथ सेल्फी भी ले रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़की ने बेहद शानदार गेटअप बनाया है. वीडियो में भूत भी लोगों को हैरान कर रहा है. आप देख सकते हैं कि लड़की ने जिस तरह से भूत का गेटअप लिया है उसे देखकर हर कोई एक पल के लिए डर जा रहा है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली का है लेकिन हमारे पास वीडियो से जुड़ी स्पष्ट जानकारी नहीं है इसलिए हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि यह वीडियो कहां का है. ये खबर सिर्फ वीडियो के आधार पर बनाई गई है. वैसे तो ये वीडियो दो महीने पुराना है लेकिन आज भी लोगों के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- किचन में काम कर रही होती है महिला, अचानक घुस आता है अजगर, फिर जो हुआ...देखें वीडियो
वीडियो को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि हमने इसे लाइव देखा था, मेरे बच्चे बहुत डर गए थे. एक यूजर ने लिखा, 'यार ये लोग मेकअप के नाम पर कोई भी गेटअप बना रहे हैं, ये सिर्फ वायरल होने के लिए ऐसा कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वाह, क्या अद्भुत भूत है, मैं इस भूत से मिलना चाहता हूं. एक यूजर ने लिखा कि भूत भी सामने घूमने लगेंगे और अब धरती धन्य हो जाएगी. वीडियो पर कई लोगों ने चौंकाने वाले कमेंट्स किए हैं, जिन्हें देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे.
Source : News Nation Bureau