/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/02/corona-victim-23.jpg)
बेल्जियम में 90 साल की महिला की मौत( Photo Credit : dailymail)
कोरोना वायरस (coronavirus) लोगों की सांसें छिन रहा है. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से लगातार मौतें हो रही हैं. वहीं अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच बेल्जियम से एक इमोशनल कहानी सामने आ रही है. जहां एक 90 साल की महिला ने वेंटिलेटर्स लगाने से मना कर दिया और कहा कि वेंटिलेटर्स युवा मरीजों के लिए रखें. उन्हें बचाना जरूरी है. मैंने काफी अच्छा जीवन जी लिया है. इसके बाद दादी दुनिया को अलविदा कह गई. युवाओं की जिंदगी बचाने के लिए जो बुजुर्ग महिला ने किया लोगों उन्हें सलाम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी कहानी तेजी से वायरल हो रही है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. चलिए हम आपको बताते हैं महिला की पूरी कहानी.
बहादुर महिला का नाम सुजान होयलर्ट्स था. लूबेक के पास बिनकोम में रहने वाली बुजुर्ग महिला को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. 20 मार्च को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया. जहां उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. डॉक्टर जब उन्हें वेटिलेटर्स पर रखने लगे तो उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं आर्टिफिशियल रेस्पिरेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहती. उसे युवा मरीजों के लिए बचाएं. मैंने काफी अच्छा जीवन जी लिया है.
I’m not crying, you’re crying.... “Save it for younger patients. I already had a good life.” ~90 year old with #COVID19 who refused ventilator. https://t.co/JHJKSbrJaE
— Eric Feigl-Ding (@DrEricDing) April 1, 2020
इसे भी पढ़ें:यहां घर बैठे लड़का-लड़की ने कुछ ऐसे किया डेट, Video देख रोमांचित हो जाएंगे आप
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दो दिन बाद बहादुर महिला का निधन हो गया. उनकी बेटी जूडिथ ने एक डच अखबार से कहा,'मैं उन्हें अलविदा नहीं कह सकी. मुझे उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल होने का मौका नहीं मिला.
इसके साथ ही बुजुर्ग महिला की बेटी ने कहा कि मुझे अभी तक पता नहीं चला कि मां को कोरोना कैसे हुआ. उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा हुआ था.
और पढ़ें:लॉकडाउन में जब पुलिस ने कैब को रोका...तब लड़की ने कर दी ये खतरनाक हरकत, Video देख हिल जाएंगे आप
बता दें कि बेल्जियम (Belgium) में भी कोरोना वायरस ने कोहराम मचा हुआ है. अभी तक वहां 15 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं. जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
Source : News Nation Bureau