New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/22/video-80.jpg)
Viral Video: 9 साल का बच्चा मरना चाहता है( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Viral Video: 9 साल का बच्चा मरना चाहता है( Photo Credit : File Photo)
क्या आपने कभी सोचा है कि एक 9 साल का बच्चा भी आत्महत्या करने की चाह रख सकता है. स्कूल में हो रही परेशानी के चलते एक 9 साल का बच्चा इतना Dipress हो गया कि उसकी मानसिक हालत ऐसी हो गई है कि अब वो मरना चाहता है. ऑस्ट्रेलिया में क्वाडेन बेयल्स की मां ने उसके रोने का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में बच्चा क्वाडेन बेयल्स बुरी तरह रो रहा है और बार-बार अपनी मां से कह रहा है कि वो खुद को मारना चाहता है. स्कूल में हुई बुलिंग से परेशान और मरने की बात करने वाले बच्चों की हालत देख मां भी चिंता में पड़ गई. 6 मिनट का ये वीडियो काफी वायरल हो गया और लोगों ने बच्चे की परेशानी को समझा है.
Australia के साल 9 के क्वाडेन बेयल्स को स्कूल में दूसरे बच्चे इतना परेशान करने लगे कि वो अपनी मां से ये कहने लगा कि उसे स्कूल नहीं जाना है. वो अपनी मां से मरने की बात भी करने लगा.
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी की मुहिम को झटका, ड्रीम प्रोजेक्ट को गंभीरता से नहीं ले रहे सांसद
वीडियो में मां कहती है, मैं चाहती हूं कि लोग यह जानें कि एक परिवार के नाते बुलिंग कितना दुख देता है. मां कहती है कि बुलिंग ने नौ साल के बच्चे पर कितना असर किया है. जो सिर्फ स्कूल जाना चाहता है, पढ़ना चाहता है फन करना चाहता है. वीडियो में बच्चा लगतार रो रहा है और अपना दुख बयां कर रहा है. इस वीडियो को करीब 19 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें: अनंतनाग में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को ढेर किया
यह वीडियो Social Media पर काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इस बच्चे और मां के समर्थन में उतर आए हैं. ऑस्ट्रेलियाई एक्टर ह्यूज जैकमैन ने कहा कि आप खुद को जितना जानते हो, उससे भी ज्यादा मजबूत हो. बॉस्केटबॉल प्येरल एनस कांटर ने ट्विटर पर लिखा अब तक मैंने जितने वीडियो देखें उसमें यह सबसे ज्यादा दर्दनाक है. बुलियों के लिए दुनिया में कोई जगह नहीं है.
HIGHLIGHTS