/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/18/cat-viral-59.jpg)
रेप पीड़िता बिल्ली( Photo Credit : फेसबुक)
इंसान किस कदर हैवान बनता जा रहा है इसकी तस्वीर इंग्लैड से सामने आई. वॉर्किंग टाउन में एक सड़क पर मरी हुई हालत में लोगों ने बिल्ली को देखा. बिल्ली की जब डॉक्टर्स ने जांच की तो रिपोर्ट देखकर सब सन्न रह गए. रिपोर्ट में पता चला कि किसी ने बिल्ली के साथ खतरनाक तरीके से रेप किया था.
बिल्ली की उम्र 9 महीने है और नाम मिनी है. द सन के मुताबिक डॉक्टर्स ने बताया कि बिल्ली का रेप करने के बाद इसे गर्म-गर्म मोम से जलाने की कोशिश भी की थी. उसके शरीर पर कुछ घाव भी थे.
इसे भी पढ़ें:Video: बुजुर्ग की जान लेने के लिए 'यमराज' ने भेजा था अजगर, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
सोशल मीडिया पर लोग मिनी बिल्ली की दर्दनाक कहानी पोस्ट कर रहे हैं. इस मामले में केस दर्ज हो गया और जांच जारी है. हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि रेप किसने की है. दर्दनाक हादसा जून महीने की है.
वहीं मिनी तमाम दर्द सहने के बावजूद अब ठीक है और उसे सिमन ममफॉर्ड नाम शख्स ने गोद ले लिया है. डॉक्टर्स का कहना है कि वो बहुत जल्दी रिकवरी कर रही है. यहां तक कि जब उसे अस्पताल लाया गया था। तो उसके बचने की उम्मीद नहीं थी. लेकिन अब वो रिकवरी कर रही है.