/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/01/man-bike-95.jpg)
वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर
नियम के मुताबिक बाइक पर दो ही लोग बैठ सकते हैं. लेकिन कई जगहों पर नियम की अनदेखी करते हुए तीन लोग इसपर सवारी करते हैं. लेकिन कभी आप सोच सकते हैं कि बाइक पर एक नहीं...दो नहीं बल्कि सात लोग सवार हो सकते हैं. इतना ही नहीं उसपर सामान भी था और जानवर भी. जिसमें दो कुत्ता और एक मुर्गा शामिल है. पढ़ कर चक्कर खा गए ना.
लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे सामान के साथ एक बाइक पर 7 लोग चार जानवर सवार हैं वो भी सामान के साथ. विश्वास नहीं हो रहा है ना तो देखिए ये वीडियो-
Only in India! pic.twitter.com/1ZvKLVvaZp
— Rishad Cooper (@rishadcooper) August 29, 2019
ध्यान से देखें को तो पता चलेगा कि बाइक के पीछे एक बच्चा अपनी गोद में मुर्गा लेकर बैठा हुआ है. फिर उसके बाद दो बच्चे...फिर एक महिला...फिर आदमी और उसके आगे दो बच्चे. हैंडिल के पास बैठे बच्चे की गोद में एक कुत्ता. बाइक के बगल में सामान पर एक भूरे रंग का कुत्ता बैठा है.
इसे भी पढ़ें:अपनी शादी में दूल्हे ने किया जॉगिंग और मारे पुशअप्स, देखकर दुल्हन भी लगी हंसने, देखें Viral Video
😳Best advertising for Hero! Complete Indian family- 2 kids and 4 pets- 2 dogs and 2 hens 😊
— Saurabh Garg (@Lapse_of_Reason) August 29, 2019
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ने ट्वीट करके कहा कि ये सिर्फ भारत में मुमकिन है. तो दूसरे ने कहा कि बाइक वालों को इस बंदे को लेकर विज्ञापन बनाना चाहिए. वहीं एक सोशल यूजर्स ने लिखा कि इस बाइक ने तो एसयूवी को फेल कर दिया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो