आखिर बंदरों से कैसे डरकर भागने लगा तेंदुआ.. जानिए वजह

वीडियो को इन्स्टाग्राम पर (chekaphotosafaris) नाम के पेज पर शेयर किया गया है.

वीडियो को इन्स्टाग्राम पर (chekaphotosafaris) नाम के पेज पर शेयर किया गया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
baboon

monkeys( Photo Credit : social media)

क्या आपने कभी उल्टी गंगा बहते देखी हैं. नहीं तो इस वीडियो में देख लीजिए. क्योंकि वीडियो में जो आपको दिखाई देगा. वो किसी भी तरह उल्टी गंगा बहने से कम नहीं है. वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॅार्म पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को रिएक्शन्स भी मजेदार मिल रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं दो बंदरों के सामने कैसे तेंदुए ने घुटने टेक दिये. साथ ही बंदरों के पीछा करने पर कैसे दुम दबाकर भागने लगा. देखने वालों के मुंह से सिर्फ एक ही बात निकल रही है. अरे ये कैसे हो सकता है. कई लोग वीडियो को एनिमेशन का कमाल तक बता रहे हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि तेंदुआ अपने मुंह में शिकार को दबाकर भागता दिख रहा है, खैर जो भी हो वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें :कार को गड्ढे से निकालने गई जेसीबी, खुद फंस गई, देखें वीडियो

दरअसल, वीडियो को इन्स्टाग्राम पर (chekaphotosafaris) नाम के पेज पर शेयर किया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है कि ये तो बिल्कुल अतिश्योक्ति हो गई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दो बंदर एक तेंदुए (Leopard) का पीछा कर रहे हैं. साथ ही तेंदुआ बबून को मुंह में दबाकर भागता जा रहा है. बंदर तेंदुए के ऊपर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं. पर तेंदुआ नहीं रुक रहा है. आमतौर पर बंदरों को शैतान जानवर माना जाता है. ये ना सिर्फ दूसरे जानवरों बल्कि इंसानों को भी परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. लेकिन ये खूंखार जानवरों को भी दौड़ा कर उन्हें मैदान छोड़ने पर मजबूर कर सकते हैं, इस बात पर शायद ही कोई यकीन करे.

वीडियो देखकर लोगों के रिएक्शन्स भी मजेदार आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है क्या ऐसा संभव है. तो दूसरे ने जवाब मे दिया है कलयुग भाई कुछ भी संभव है. वीडियो में जिस तरह से तेंदुआ बंदरों से डरकर भागता दिख रहा है. वह किसी अचंभे से कम नहीं है. वीडियो को अब तक लगभग एक लाख व्यूज और हजारों की संख्या में लाइक्स मिल चुके हैं.खैर जो भी हो वीडियो बिल्कुल अद्भुत है. वीडियो को देखकर आंखों पर से भरोसा उठ जाता है.

HIGHLIGHTS

  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 
  • बंदरों के सामने नहीं टिक सका तेंदुआ 
  • सोशल मीडिया पर आ रहे तरह-तरह के रिएक्शन्स
shoking news Leopard 2 monkeys chased the leopard chekaphotosafaris
      
Advertisment