/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/02/gay-lion-75.jpg)
आदमी के समलैंगिंक (Homo Sexual)हाेने के बारे में तो सभी ने सुना होगा पर जंगल के राजा शेर के बारे में शायाद ही किसी ने सुना हो. अभी हाल ही में एक गुजरात के जंगल में एक शेर का घास खाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. अब एक नया वीडियो दो शेरों का है. सोशल मीडिया वायरल हो रहे इस वीडियो में दो शेरों को सेक्स करते दिखाया गया है. इस छोटे से Video में बहुत कुछ चल रहा है. यह एक शेर दूसरे शेर से लिपटता है और वे एक दूसरे के लिए थोड़ा थका देते हैं. इस वीडियो के क्लिप के बीच में एक शेरनी ऊपर आती है और नीचे की तरफ शेर को नोचने का प्रयास भी करती है. देखें वीडियो..
इस वीडियो में दो शेर मिल रहे थे. इनमें से एक उभयलिंगी है. एक ट्विटर यूजर का दावा है कि उन्होंने दोनों शेरों पर एक प्राइवेट पार्ट देखा था. बता दें "समलैंगिंक (Homo Sexual)शेरों" की भी खबरें आई हैं. नर शेरों को जंगल में एक-दूसरे से इंटीमेट होते हुए भी देखा गया है.आईवीआरआई के वैज्ञानिक बताते हैं कि कभी-कभी नर शेर एक दूसरे साथ इस तरह का व्यवहार करते हैं पर उनमें यौन क्रिया नहीं होती.
यह भी पढ़ेंः गुजरात के जंगल में शेर खा रहा घास, जानिए इस Viral Video की हकीकत
लाइव साइंस के अनुसार, जब एक नर और मादा शेर दोस्त होते हैं, तो नर सम्मिलन और यौवन के तुरंत बाद लगभग स्खलन करता है. यहां दो नर शेरों की "बॉन्डिंग" से अलग है कि इसमें कोई स्खलन नहीं है. शेरों के बारे में वायरल यह वीडियो विदेश का है.
घास खाने को मजबूर जंगल के राजा
अब बात दूसरे वायरल वीडियो की जो शेर से ही जुड़ा है. सोशल मीडिया (Social Media)पर इन दिनों एक शेर के घास खाने (Lion Eating Grass) का विडियो तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. लोग कहते हैं कि शेर कितना भी भूखा हो मगर घास नहीं खाता. मगर इस शेर के सामने ऐसी क्या मजबूरी आ गई जिससे यह घास खाने को मजबूर हो गया. क्या उसे भर पेट मांस नहीं मिल रहा या फिर कोई और वजह है? या यह विडियो ही फर्जी है? आपके मन में भी ऐसे कई सवाल उठ रहे हैं तो इन सभी सवालों का जवाब हम देंगे. सबसे पहले बात इस वीडियो की.
गुजरात के जंगलों में मांसाहारी शेर को घास खाता देख लोग हैरान हैं. जंगल के राजा को इस हद तक आने के लिए क्यों मजबूर होना पड़ा. सोशल मीडिया (Social Media)पर वायरल हो रहे इस विडियो में साफ दिख रहा है शेर घास चर रहा है. आपने गाय-भैंस, भेड़-बकरी को घास चरते हुए जरूर देखा होगा पर किसी शेर को ऐसा करते हुए आप पहली बार देख रहे होंगे.
यह भी पढ़ेंः Asteroid Alert ! क्या क्षुद्रग्रह मिटा देंगे धरती का नामो-निशान, सितंबर पड़ेगा भारी
बुधवार को गुजरात के अमरेली जिले के जंगली क्षेत्र खंभा के एक विडियो ने सोशल मीडिया (Social Media)पर लोगों का ध्यान खींचा. इस विडियो में एक शेर हरी घास चबाता दिख रहा है. विडियो में जंगल के राजा को घास चरते देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि जंगल में कुछ लोगों ने यह विडियो शूट किया है. घास खाने के कुछ देर बाद शेर उल्टी करता नजर आया. अभी यह साफ नहीं है कि यह विडियो कब शूट किया गया है.
यह भी पढ़ेंः खैर नहीं पाकिस्तान की, कारगिल युद्ध के बाद लगातार बढ़ रही हमारी वायु सेना की ताकत
एक यूजर ने लिखा- क्या आपने कभी शेर को घास खाते देखा है? वहीं एक यूजर ने लिखा- शेर घास चर रहा है. क्या ये नॉर्मल है? गुजरात फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने ट्वीट करते हुए बताया कि शेर ऐसा क्यों कर रहा है. उन्होंने लिखा- 'जब शेर का पेट खराब होता है तो वो उल्टी करने के लिए घास खाता है.' डिपार्टमेंट ने ट्वीट करते हुए बताया कि ये वीडियो खंभा जंगल का है. जहां शेर घास खाता दिख रहा है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो