टीचर के साथ 10वीं के छात्रों की बद्तमीजी, Video देख आप भी होंगे गुस्सा

ब्लैक बोर्ड पर लिखते समय छात्रों ने उनके सिर पर कूड़ेदान रख दिया और कक्षा में मौजूद छात्र हंसी-ठिठोली करते हुए देखे जा सकते हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Viral

बद्तमीज बच्चों की भविष्य की खातिर टीचर ने कर दिया माफ.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कर्नाटक में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्रों ने बुजुर्ग शिक्षक के सिर पर कूड़ेदान का डब्बा डाल दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सरकारी हाई स्कूल के पांच छात्र शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, तस्वीरों के वायरल होने के बाद सरकार इस मामले पर सख्त बनी हुई है. शिक्षक का नाम प्रकाश है. वह एक सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. वह बच्चों को हिंदी पढ़ाते है. उन्हें दावणगेरे जिले के चेन्नागिरी तालुक के नल्लुरु सरकारी हाई स्कूल में छात्रों के एक समूह ने उनके साथ गलत व्यवहार करते हुए सिर पर कूड़ेदान का डिब्बा डाल दिया.

Advertisment

विडियो में छात्रों द्वारा शिक्षक को धक्का मारते हुए देखा जा सकता है. ब्लैक बोर्ड पर लिखते समय छात्रों ने उनके सिर पर कूड़ेदान रख दिया और कक्षा में मौजूद छात्र हंसी-ठिठोली करते हुए देखे जा सकते हैं. मामले का चौंकाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय विधायक मदल विरुपक्षप्पा और अन्य लोगों ने स्कूल का दौरा कर घटना की जानकारी ली. मामले में एक छात्र संगठन के नेताओं ने छात्रों को बुलाकर उसने शिक्षकों का सम्मान करने को कहा. इसी दौरान उनके कृत्य के पीछे का कारण पूछे जाने पर छात्रों ने कहा कि दूसरों ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था. तभी नेताओं ने छात्रों को डांटा और शिक्षक के पैर छूकर माफी मांगने को कहा. शिक्षक ने उन्हें माफ कर हुए कहा कि भविष्य में अन्य शिक्षक के साथ ऐसा व्यवहार न करें.

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि स्कूल में शिक्षक के साथ छात्रों के इस दुर्व्यवहार को बिल्कुल बर्दाशत नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की शिक्षा विभाग और पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि मामले पर उचित कार्रवाई करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं. हम शिक्षकों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे और इस तरह के व्यवहार को बिल्कुल बढ़ावा नहीं दिया जाएगा.  तस्वीरें सामने आने के बाद विधायक मदल विरुक्षप्पा, लोक शिक्षण विभाग के उप निदेशक जी आर थिप्पेस्वामी ने स्कूल पहुंच कर स्टाफ से बातचीत की. 

HIGHLIGHTS

  • कक्षा 10 के पांच छात्रों की शर्मनाक हरकत
  • हिंदी के टीचर के साथ की बदसलूकी
  • भविष्य की खातिर टीचर ने किया माफ
बद्तमीजी Karnataka स्टूडेंट टीचर Misbehave Viral Video teacher कर्नाटक Students
      
Advertisment