/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/13/16-14.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
'एज इज जस्ट नंबर' यह लाइन तो आपने कई बार सुनी होगी. आपने कभी सोचा है कि इस लाइन का मतलब क्या है. जहां तक ​​हमारा ख़याल है कि बहुत से लोगों को पता भी नहीं होगा. तो आइए एक वीडियो के जरिए आपको यह बताने की कोशिश करते हैं कि 'एज इज जस्ट नंबर' की परिभाषा क्या है. यदि किसी व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष के आसपास हो गई है या वह बहुत बूढ़ा हो गया है तो उस व्यक्ति के प्रति हमारी दया की भावना बढ़ जाती है.
इस उम्र में वे वो काम नहीं कर पाते जो वे अपनी युवावस्था में करते थे, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस मिथक को बदल देते हैं कि बुजुर्ग लोग यह काम नहीं कर सकते क्योंकि उनकी एक निश्चित उम्र हो चुकी होती है.
एज इज जस्ट नंबर की परिभाषा यहां
आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको 'एज इज जस्ट नंबर' का परिभाषा मिल जाएगा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग व्यक्ति दिखाई दे रहा है. बुजुर्ग व्यक्ति को लेकर दावा किया जा रहा है कि उसका उम्र लगभग 108 साल हो गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग अपने हाथ में माइक लिए गाना गा रहे हैं.
इसमें सबसे हैरान करने वाला दृश्य देखा जा सकता है कि बुजुर्ग व्यक्ति एकदम जोश में डांस कर रहे हैं. उनके पैरों को देख आप हैरान हो जाएंगे कि अपने पैरों को कितनी तेजी मूव कर रहे हैं. इस उम्र में इतनी मस्ती ये बताता है कि हम आज भी मन से जवान है.
ऐसे ही खुश रहने की जरुरत हैं
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये देख अच्छा लगा, ये काफी खुश लग रहे हैं भगवान करें कि इनकी खुशी समते इस उम्र के सभी लोग मस्ती में रहे. एक यूजर ने लिखा कि दिल को छू लेनी वाला वीडियो है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि हमें तो अपने दादा की याद आ गई है, वो भी ऐसी ही खुश रहते थे. वीडियो पर कई लोगों ने बुजुर्ग व्यक्ति के लिए तालियां बजाई है.
Source : News Nation Bureau