इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बूढ़ी अम्मा की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहा है। आंध्र प्रदेश की 105 साल की बुजुर्ग महिला मस्तनम्मा मिसाल पेश कर रही हैं। मस्तनम्मा के यूट्यूब वीडियो दुनियाभर में फेमस हो रहे हैं।
दरअसल, मस्तनम्मा अपने स्वादिष्ट खाने और काम करने के जज्बे को लेकर मशहूर हो रही हैं। वह बेहद शानदार तरीके से चूल्हे पर लाजवाब खाना पकाती हैं। Country Foods नाम से उनका यूट्यूब पेज है, जिसपर उनके खाना बनाने के वीडियो अपलोड किए जाते हैं।
मस्तनम्मा का प्रसिद्धि का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके पेज को ढाई लाख से ज्यादा लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं।