New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/07/puang-katte-84.jpg)
यहां 103 साल का दूल्हा और 37 साल की दुल्हन ने रचाई शादी( Photo Credit : Lintas iNews)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
यहां 103 साल का दूल्हा और 37 साल की दुल्हन ने रचाई शादी( Photo Credit : Lintas iNews)
दूल्हा 103 साल की और दुल्हन 37 साल की. समाजवालों के सामने दोनों ने शादी रचाई. पढ़कर हैरान रह गए ना. जिसके पांव कब्र में है वो 66 साल छोटी लड़की से क्यों शादी की? लड़की की भी आखिर क्या मजबूरी रही कि वो एक बुजुर्ग इंसान से शादी की जो उससे उम्र में 66 साल बड़ा है.
यह कहानी इंडोनेशिया से सामने आई हैं. सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस शादी को देखकर गुस्से में भी हैं. 'ट्रिब्यून न्यूज' के मुताबिक 103 साल के पुआंग कट्टे ने 37 साल की इंडो अलंग के साथ शादी रचाई. पुआंग डच कर्नल है. उन्होंने 1945 -1949 का वॉर भी लड़ा.
इसे भी पढ़ें:कोरोना वायरस से बचने के लिए सैलून में ऐसे काटे जा रहे हैं बाल, Video देख हैरान रह जाएंगे आप
मीडिया रिपोट्स की मानें तो पुआंक ने लड़की वालों को दहेज दिया था. जिसके बाद ये शादी हुई. पुआंग ने लड़की वालों को दहेज में करीब 25,000 रुपये और एक सोने की अंगूठी देकर ये शादी रचाई है.
इंडोनेशिया की मीडिया में यह शादी सुर्खियों में हैं. लोग इसके पीछे दहेज प्रथा को जिम्मेदार बता रहे हैं. इधर, दोनों साउथ सुलावेसी में रह रहे हैं. उन्हें कोई मतलब नहीं कि उनके बारे में देश-दुनिया के लोग क्या सोच रहे हैं.
और पढ़ें:VIRAL VIDEO : मिताली राज ने साड़ी पहनकर खेला क्रिकेट, शानदार वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
बता दें कि इंडोनेशिया में दुनिया के सबसे बुजुर्ग इंसान रहता था. लेकिन 146 साल की उम्र में वो दुनिया को अलविदा कह गए. बहा गोथो नाम का यह इंसान इंडोनेशिया का रहने वाला था. उनके जन्म के कागजात और पहचान पत्र के मुताबिक, गोथो का जन्म 1870 में हुआ था.
Source : News Nation Bureau