Fire Cutting Viral Video: सोशल मीडिया में एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. यकीन मानिए आपने ऐसा वीडियो पहले कभी नहीं देखा होगा. 'फायर' कटिंग करवाने के दौरान एक शख्स के साथ ऐसा कुछ हुआ, जिसके बारे में उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा. उसको 'फायर' कटिंग करवाना महंगा पड़ गया. उसके पूरे सिर में आग लग गई. फिर जो हुआ से देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. अब इस घटना का एक शॉकिंग वीडियो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ये वीडियो @veejuparmar नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. इस वीडियो को देखकर आप दंग रह जाएंगे. यह वीडियो महज 29 सेकंड का है, जिसमें ऐसा नजारा दिखता है कि आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी. जैसे ही बार्बर उसके सिर के पास माचिस की तिल्ली जलाते हुए उसके सिर के करीब लाता है. तभी उसके पूरे बालों में आग लग जाती है. बार्बर ने गलती से कैमिकल उसके कानों पर भी लगा दिया था, जिससे आग उसके कानों तक पहुंच गई और वह शख्स जलन से बुरी तरह झटपटाने लगता है.
यहां देखें- फायर कटिंग के दौरान हादसे का वीडियो
वीडियो में क्या है दिखता?
वीडियो में, एक शख्स कुर्सी पर बैठे हुए दिखता है. उसके बालों में कैमिकल लगा हुआ है. अगले ही पल बार्बर माचिस की तिल्ली को जलाता है और युवक के बालों के करीब लाता है. ऐसा करते ही आग युवक के बालों पर चारों और फैल जाती है. ऐसा होते है युवक अपने बालों में लगी आग को बुझाने लगता है. उधर बार्बर भी तौलिया से उसके बालों में लगी आग को बुझाने की कोशिश करते हुए दिखता है. हालांकि जब शुरुआत में युवक के सिर में आग लगी तो उसके भी होश उड़ गए.
आग को बुझाने की जद्दोजहद में शख्स के पसीने छूट गए है. आखिर में उस शख्स के बालों में लगी आग बुझ गई. इस तरह उस शख्स की जान बच पाई. तब जाकर बार्बर, शख्स, और इस दौरान दुकान में मौजूद एक अन्य शख्स ने राहत की सांस ली. समय रहते आग बुझ गई नहीं कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
Source : News Nation Bureau