/newsnation/media/media_files/2025/06/15/OzFeCLiRelMrRigxjBRy.png)
Baby Pig Puppy and Birds kid
सोशल मीडिया आज एक ऐसी जगह बन गया है, जहां कब क्या वायरल हो जाए, कोई कुछ नहीं कह सकता है. हर दिन कोई न कोई वीडियो सुर्खियां बटोर लेता है. सोशल मीडिया पर कभी जानवरों की मजेदार शरारतें लोगों का दिल जीत लेती है तो कभी-कभी कपल्स की रोमांटिंग क्लिप्स वायरल हो जाती हैं. कई बार झगड़े और मारपीट के वीडियो चर्चा में आ जाते हैं. कभी-कभी डरावनी और रहस्यमयी वीडियो सबका अपना ध्यान खींच लेती है.
कई बार ऐसी वीडियो सामने आते हैं कि जिन्हें देखकर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. कुछ वीडियो इतनी चौंका देती है कि देखनों वाले लोगों का दिमाग घूम जाता है. कुछ क्लिप्स लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. कुछ वीडियो बहुत ज्यादा इमोशनल तो कुछ वीडियो बहुत ज्यादा फनी होते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रही है, जिसमें एक पपी (कुत्ते का बच्चा), बेबी पिग (सुअर का बच्चा) और चीड़िया के दो बच्चे दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में तीनों साथ चिपक कर रह रहे हैं, तीनों सगे भाई-बaहन की तरह रह रहे हैं.
देखें वीडियो में क्या है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 15 सेकंड का है. वीडियो में तीन अलग-अलग जानवरों के बच्चे दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि तीनों बच्चे अलग-अलग जानवरों के हैं लेकिन तीनों इतने प्यार से रह रहे हैं कि ऐसा लग रहा है कि तीनों सगे भाई-बहन हों.
करीब 11 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमेजिंग नेचर नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर की है. वीडियों को एक्स पर 10.8 मिलियन लोग देख चुके हैं. 1.82 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो लाइक की है. वहीं, 15 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को रिपोस्ट किया है. 1400 से अधिक लोगों ने वीडियो पर कॉमेंट किया है. एक यूजर ने कहा कि परिवार बनने के लिए जैनिटिक्स की जरूरत नहीं है.