/newsnation/media/media_files/2025/08/12/viral-video-kids-2025-08-12-16-30-31.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो हैरान करने के साथ-साथ डर भी पैदा कर देता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों की धड़कनें बढ़ा दीं. इस वायरल वीडियो में दो छोटे बच्चे एक ऊंची इमारत की बालकनी से खतरनाक तरीके से लटकते नजर आ रहे हैं.
बच्चे 13वीं मंजिल पर होते हैं
वीडियो में दिख रहा है कि घटना किसी मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट की है और बच्चे 13वीं मंजिल पर खेल रहे होते हैं. खेल-खेल में दोनों बालकनी की रेलिंग के बाहर चले जाते हैं और वहां से लटकने लगते हैं. यह दृश्य इतना डरावना है कि इसे देखने वाला हर व्यक्ति कुछ पल के लिए सांस रोक लेता है.
कहां से वीडियो किया गया है रिकॉर्ड
घटना का वीडियो किसी पड़ोसी या सामने वाली इमारत से रिकॉर्ड किया गया लगता है. वीडियो में साफ दिखता है कि दोनों बच्चे रेलिंग को कसकर पकड़े हुए हैं, लेकिन जरा सी चूक उन्हें सीधे नीचे गिरा सकती थी. इतनी ऊंचाई से गिरने का मतलब जानलेवा हादसा हो सकता था.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और हजारों लोग इसे देखकर हैरानी और चिंता जता रहे हैं. कई लोग इसे माता-पिता की लापरवाही बता रहे हैं और कह रहे हैं कि इतनी ऊंचाई पर बच्चों को बिना निगरानी के खेलने देना बेहद खतरनाक है. वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि बच्चों के लिए ऊंची इमारतों की बालकनी में सुरक्षा गार्ड, नेट या ऊंची ग्रिल जरूर होनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
आखिर उन बच्चों का क्या हुआ?
वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो पाता कि आखिरकार दोनों बच्चों का क्या हुआ. क्या उन्हें समय रहते बचा लिया गया या कोई हादसा हो गया. हालांकि, तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उम्मीद जता रहे हैं कि बच्चे सुरक्षित होंगे और उन्हें समय रहते मदद मिल गई होगी.
इसमें कोई शक नहीं है कि इस तरह की घटनाएं केवल लापरवाही से ही नहीं, बल्कि बच्चों की जिज्ञासा और खेल-खेल में होने वाले जोखिमों से भी जुड़ी होती हैं. ऐसे में माता-पिता और अभिभावकों को बच्चों पर लगातार नजर रखनी चाहिए, खासकर ऊंची इमारतों में रहते समय. फिलहाल, यह वीडियो चेतावनी के तौर पर भी देखा जा रहा है, जो बताता है कि एक पल की चूक भी कितना बड़ा खतरा बन सकती है.
ये भी पढ़ें-Viral Video : सीढ़ियों पर मजाकिया अंदाज में चलना लड़की को पड़ा महंगा, हैरान कर देगा ये वीडियो
ये भी पढ़ें-Viral Couple Dance Video : छत पर कपल रहे थे रोमांटिक डांस, छुपके से बनाकर किसी ने कर दिया VIRAL