/newsnation/media/media_files/2025/10/16/viral-video-40-2025-10-16-17-41-22.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक खुले में जमीन पर रखे नमकीन को किसी बड़े बर्तन से मिला रहा होता है. लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि युवक खुद उसी नमकीन पर चढ़कर उसे मिला रहा है.
कोई सेफ्टी गियर है ही नहीं
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक के पैरों में कोई प्लास्टिक या सुरक्षा कवच नहीं है. बिना किसी स्वच्छता के ध्यान के वह जमीन पर रखे नमकीन पर चलते हुए उसे हाथ और पैरों से मिलाता दिखाई दे रहा है. यह दृश्य देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स में गुस्सा और चिंता दोनों की लहर दौड़ गई है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
लोगों का कहना है कि अगर वास्तव में बाजार में बिकने वाले स्नैक्स इसी तरह तैयार किए जाते हैं, तो यह आम उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ खुला मजाक है. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, “अब समझ आया क्यों कई बार नमकीन खाने के बाद पेट खराब हो जाता है.” वहीं, कुछ लोगों ने इस वीडियो को देखकर खाद्य विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग भी की है.
ऐसे कारखानों पर कब होगी कार्रवाई
वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या वाकई छोटे कारखानों या असंगठित इकाइयों में इस तरह की अस्वच्छ प्रक्रियाएं अपनाई जाती हैं. कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत में अभी भी कई जगहों पर फूड सेफ्टी के नियमों का सख्ती से पालन नहीं किया जाता, जिसके कारण ऐसे दृश्य सामने आते हैं.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
हालांकि, अभी तक इस वीडियो की लोकेशन और इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है. यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो भारत का है. न्यूज़ नेशन इस वायरल वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया पर लोगों की यही अपील है कि प्रशासन ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए और खाद्य उत्पाद बनाने वाली इकाइयों की निगरानी को और मजबूत किया जाए ताकि किसी की सेहत के साथ इस तरह का खिलवाड़ न हो.
आप लोग जो 5– 10 रुपए की नमकीन मंगा कर खाते हो उसको बनाने का शानदार तरीका भी देख लो
— Rupali Gautam (@Rupali_Gautam19) October 15, 2025
नमकीन बनाने के तरीके पर आप क्या कहना चाहोगे? pic.twitter.com/C7tATSqSv6
ये भी पढ़ें- अफगान लड़ाकों के हाथों पिटा पाकिस्तानी जवान, वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल