/newsnation/media/media_files/2025/06/25/viral-news-snake-videos-2025-06-25-16-25-46.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
दुनिया भर के वैज्ञानिक इन दिनों एक नई खोज को लेकर उत्साहित और हैरान हैं. दक्षिण अमेरिका के घने वर्षावनों में हाल ही में एक ऐसा सांप खोजा गया है, जिसकी विशेषताएं अब तक देखे गए किसी भी सांप से बिल्कुल अलग हैं. इस सांप की त्वचा पर चमकदार नीली धारियां हैं, जो अंधेरे में हल्की रोशनी भी फैलाती हैं. साथ ही इसकी आंखें सामान्य सांपों की तुलना में काफी बड़ी हैं, जो इसे रात के समय शानदार दृष्टि क्षमता प्रदान करती हैं.
रात में होता है एक्टिव
वैज्ञानिकों के अनुसार यह सांप मुख्य रूप से रात में सक्रिय रहता है और बेहद चुपचाप अपने शिकार की निगरानी करता है. लेकिन इसकी सबसे हैरान करने वाली विशेषता है इसकी जीभ से उत्पन्न होने वाली तरंगें. शोधकर्ताओं का दावा है कि यह सांप अपनी जीभ से विशेष प्रकार की ध्वनिक तरंगें उत्पन्न करता है, जिससे वह अपने शिकार को भ्रमित कर देता है. यह व्यवहार साँपों की दुनिया में पहले कभी दर्ज नहीं किया गया था.
आखिर कौन सा है ये सांप
फिलहाल इस सांप का कोई वैज्ञानिक नाम नहीं रखा गया है, लेकिन विशेषज्ञ इसे एक नई प्रजाति मानते हुए इसे इको-स्नेक की उपाधि दे रहे हैं. कई वैज्ञानिकों का मानना है कि यह सांप सरीसृपों के अध्ययन की दिशा में एक नई क्रांति ला सकता है. इसकी विशेषताएं जैविक विकास के कई अनजाने रहस्यों को उजागर कर सकती हैं.
इस सांप को देख सभी हैं हैरान
यह खोज वन्यजीव विज्ञान के क्षेत्र में 21वीं सदी की सबसे अनोखी और अभूतपूर्व खोजों में से एक मानी जा रही है. अब पूरी दुनिया की निगाहें इस नई प्रजाति पर टिकी हैं और वैज्ञानिक इसकी संरचना, व्यवहार और विकासक्रम का गहराई से अध्ययन कर रहे हैं. यह रहस्यमय सांप एक बार फिर यह साबित करता है कि प्रकृति के पास अभी भी कई ऐसे रहस्य छिपे हुए हैं, जिन्हें इंसान ने पूरी तरह नहीं जाना है.
ये भी पढ़ें- सोते हुए युवक के ऊपर से गुज़रा विशाल अजगर, वीडियो देख लोग रह गए दंग
नोट- इस खबर को वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है. इस वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है.