/newsnation/media/media_files/2025/06/30/mystirious-animal-found-in-ocean-video-viral-2025-06-30-15-48-59.jpg)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो से पारा हाई कर रखा है. दरअसल यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर दिन कई तरह की तस्वीरें, विचार या फिर वीडियो साझा किए जाते हैं. इनमें कुछ वायरल हो जाते है जबकि कुछ इंटरनेट पर सनसनी मचा देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो को जो भी देख रहा है वह दंग हो गया है. बता दें कि इस वायरल हो रहे वीडियो में एक रहस्यमयी जीव दिखाई दे रहा है. कुछ लोग इसे समुद्र का राक्षस भी कह रहे हैं तो कुछ इसे शांत लेकिन पलक झपकते ही शिकार करने वाला माहिर शिकारी बता रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये वायरल वीडियो...
वायरल वीडियो में क्या
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं.
इस वीडियो देखकर लोगों की आंखें खुली रह गईं. आप भी वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह यह मछलीनुमा जीव अचानक पानी में प्रकट होता है और फिर एक झटके में अपने शिकार पर लपक जाता है. अगले ही पल ये समुद्र की गहराइयों में गुम हो जाता है.
And that’s one ☝🏾 of ten million reasons not to swim in the ocean 😱 pic.twitter.com/YpFQ88EOB6
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) June 17, 2025
Grok भी हो गया कन्फ्यूज
इस विशालकाय जीव को पहचाने में X (पहले ट्विटर) के AI असिस्टेंट Grok तक मात खा गया. ग्रोक भी इससे पहचानने में गलती कर बैठा. हालांकि शुरुआत में इसे ग्रेट व्हाइट शार्क समझा गया, लेकिन असल में ये मछली एक गोलियाथ ग्रूपर थी. अटलांटिक महासागर की सबसे भारी और रहस्यमय मछलियों में से एक.
वीडियो के अंत में दिखाई देने वाली मछली के बारे में Grok ने लिखा: "इस क्लिप के अंत में दिखाई देने वाली विशाल मछली संभवतः एक ग्रेट व्हाइट शार्क है। इसका पानी से छलांग मारना तटीय इलाकों में शिकार के तरीके से मेल खाता है." लेकिन सच्चाई कुछ और थी। विशेषज्ञों ने बताया कि ये कोई शार्क नहीं, बल्कि एक गोलियाथ ग्रूपर थी जो अपने भारी-भरकम शरीर और शांत स्वभाव के लिए जानी जाती है.
कितनी बड़ी होती है गोलियाथ ग्रूपर?
गोलियाथ ग्रूपर का वजन 800 पाउंड (लगभग 360 किलो) तक हो सकता है. ये मछली इतनी बड़ी होती है कि किसी औसत इंसान से भी बड़ी दिख सकती है. ये अक्सर चट्टानी इलाकों और समुद्री संरचनाओं के पास पाई जाती है.
खतरनाक दिखने के बावजूद है शांत स्वभाव की
इस मछली की भयंकर शक्ल देखकर कोई भी डर सकता है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि गोलियाथ ग्रूपर इंसानों के लिए खतरा नहीं होती. आमतौर पर छोटे समुद्री जीवों और अकशेरुकी प्रजातियों को खाती है. इस मछली की इंसानों पर हमला करने की कोई प्रवृत्ति नहीं होती.
क्यों नहीं खा सकते गोलियाथ ग्रूपर?
हालांकि सामान्य ग्रूपर मछली खाने के लिए लोकप्रिय है, लेकिन गोलियाथ ग्रूपर पर प्रतिबंध है. यह लुप्तप्राय (Endangered) प्रजाति है. इसके मांस में पारा (Mercury) की मात्रा अधिक पाई जाती है, जो इंसानों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है.
नजरिया बदलने वाला वीडियो
इस वीडियो ने न केवल लोगों को चौंका दिया, बल्कि ये भी सिखाया कि हर बड़ी और डरावनी चीज़ खतरनाक नहीं होती. गोलियाथ ग्रूपर इसका जीता-जागता उदाहरण है — भयानक दिखने वाली, मगर दिल की बड़ी शांत होती है.