/newsnation/media/media_files/2025/11/24/meerut-muskan-2025-11-24-18-49-37.jpg)
मेरठ हत्या कांड Photograph: (X)
उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए ड्रम मर्डर केस की मुख्य आरोपी मुस्कान को अचानक तबीयत बिगड़ने पर एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुस्कान गर्भवती है और प्रेग्नेंसी का नौवां महीना चल रहा है. ऐसे में डॉक्टरों ने जेल प्रशासन से कहा कि प्रसव के समय किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया जा सकता, इसलिए उसके लिए सुरक्षित मेडिकल प्रोटोकॉल अपनाया जाए. इसी कारण जेल से निकालकर उसे अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
कौन है मुस्कान और क्या है पूरा मामला?
मुस्कान मेरठ के चर्चित हत्याकांड में मुख्य आरोपी है. उस पर आरोप है कि उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की. हत्या के बाद पति के शव को एक बड़े नीले ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट डालकर सील कर दिया गया. महीनों तक किसी को इसकी भनक नहीं लगी. बाद में पड़ोसियों को बदबू महसूस हुई, शिकायत हुई और पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो ड्रम से मृतक का शव बरामद हुआ.
दर्द होने पर कराया गया भर्ती
इस हत्याकांड के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने मुस्कान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और तभी से वह हिरासत में है. बताया जा रहा है कि गर्भवती होने के कारण जेल में नियमित मेडिकल चेकअप होता रहा, लेकिन अब बच्चा होने का समय करीब आने पर उसे अस्पताल भेजा गया है.
बच्चे का पिता कौन? इंटरनेट पर छिड़ी बहस
जैसे ही मुस्कान के अस्पताल भर्ती होने की जानकारी सामने आई, सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर मुस्कान के गर्भ में पल रहा बच्चा किसका हो सकता है? क्या वह उसके पति का है या फिर बॉयफ्रेंड का? हालांकि, इस विषय में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. मेडिकल रिपोर्ट आने तक किसी भी तरह का अनुमान महज़ अटकलबाजी ही माना जाएगा.
भगवान कृष्ण जैसा बच्चा?
सोशल मीडिया पर यह दावा भी किया जा रहा है कि मुस्कान ने इच्छा जताई है कि उसका बच्चा भगवान कृष्ण जैसा हो. लेकिन इस दावे की पुष्टि किसी भी आधिकारिक स्रोत से नहीं हुई है. अस्पताल और जेल प्रशासन ने भी इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है. न्यूज नेशन इस तरह की किसी भी अफवाह की पुष्टि नहीं करता.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us