/newsnation/media/media_files/2025/06/04/bIqCfBKqksEV9IH4CWHQ.jpg)
Murli wale Hausla Photograph: (Social Media)
Murli wale Hausla : उत्तर प्रदेश के जौनपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां फेमस यूट्यूबर और चर्चित स्नेक रेस्क्यूर मुरली हौसला को कोबरा सांप ने डस लिया है. यह हादसा उस समय हुआ जब मुरली जाल में फंसे एक कोबरा को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान मुरली के हाथ में कैंची थी और उन्होंने ग्लव्स भी नहीं पहन रखे थे. तभी जाल में फंसे कोबरा ने उछलकर मुरली को हाथ में डस लिया. यह पूरा हादसा कैमरे में कैद हो गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मुरली फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी सेहत में सुधार बताया जा रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- पाकिस्तान के छूटे पसीने! भारतीय सेना को मिलेगा दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार, चीन भी घबराया
मुरली हौसला को जाल में फंसे होने की सूचना मिली थी
जानकारी के अनुसार मुरली हौसला को जाल में फंसे होने की सूचना मिली थी. सूचना पाकर मुरली मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंचे. इस दौरान मुरली कोबरा को जाल से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे और कैंची से जाल को काट रहे थे. तभी कोबरा ने उनके दाहिने हाथ की उंगली में काल लिया. सांप के डसते ही मुरली परेशान हो गए और उन्होंने तुरंत चूस कर उंगली से जहर निकालना शुरू कर दिया. वहीं, मौके पर मौजूद लोग भी यह देख स्तब्ध रह गए. लोगों ने आनन-फानन में मुरली को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- पाकिस्तान ने कर दिया खुलासा! ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने मचाई इतनी तबाही, देखा नहीं गया मंजर
मुरली हौसला एक फेमस यूट्यूबर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुरली हौसला एक फेमस यूट्यूबर होने के साथ ही स्नेक रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाते हैं. वह जौनपुर समेत आसपास के जिलों में स्नेक रेस्क्यू करते हैं और स्नेक रेस्क्यू हीरो के नाम से जाने जाते हैं. वह स्नेक रेस्क्यू का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर भी शेयर करते हैं. इनको सोशल मीडिया (फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम) पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं.