एयरलाइन में मुस्लिम कर्मचारियों की भर्ती से भड़की महिला, इंडिगो पर लगाए कई गंभीर आरोप

मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो स्टाफ से कथित दुर्व्यवहार के आरोपों के कुछ घंटों बाद बीजेपी अल्पसंख्यक नेता नाजिया इलाही खान ने एयरलाइन और उसके मालिक पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया पर इंडिगो की कार्यप्रणाली और भर्ती नीति पर सवाल उठाते हुए खुद को ब्लैकलिस्ट करने की चुनौती दी.

मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो स्टाफ से कथित दुर्व्यवहार के आरोपों के कुछ घंटों बाद बीजेपी अल्पसंख्यक नेता नाजिया इलाही खान ने एयरलाइन और उसके मालिक पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया पर इंडिगो की कार्यप्रणाली और भर्ती नीति पर सवाल उठाते हुए खुद को ब्लैकलिस्ट करने की चुनौती दी.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video indigo airlines

वायरल वीडियो Photograph: (X@ElahiNazia1)

मुंबई के Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport पर इंडिगो स्टाफ के साथ कथित दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के कुछ ही घंटों बाद बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की नेता Nazia Elahi Khan ने एयरलाइन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर न केवल एयरलाइन की कार्यशैली पर सवाल उठाए, बल्कि उसे खुली चुनौती भी दी कि वह उन्हें उड़ान भरने से प्रतिबंधित कर दे.

Advertisment

एयरलाइन की कार्यप्रणाली और मालिक पर आरोप

अपने पोस्ट और वीडियो बयान में खान ने दावा किया कि अब उन्हें इंडिगो के संचालन के तरीके की गहराई से समझ आने लगी है. उन्होंने आरोप लगाया कि एयरलाइन में मुस्लिम कर्मचारियों की नियुक्ति बड़ी संख्या में की जा रही है और प्रबंधन को या तो कर्मचारियों पर नियंत्रण रखना चाहिए या ऐसी भर्तियां बंद करनी चाहिए. खान ने कहा कि वह किसी भी दबाव या कार्रवाई से डरने वाली नहीं हैं और चुप नहीं बैठेंगी.

ब्लैकलिस्ट करने की सार्वजनिक चुनौती

नाजिया इलाही खान ने इंडिगो को सीधे तौर पर चुनौती देते हुए कहा कि अगर एयरलाइन उनके बयानों से असहज है तो उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके पोस्ट हटाने के लिए उन्हें धमकियां मिल रही हैं. खान का कहना है कि वह कथित उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाती रहेंगी, चाहे परिणाम कुछ भी हों.

वायरल वीडियो से बढ़ा विवाद

सोमवार को साझा किए गए वीडियो में खान और इंडिगो के ग्राउंड स्टाफ के बीच तीखी बहस देखी जा सकती है. वीडियो में आवाजें ऊंची होती सुनाई देती हैं और स्थिति तनावपूर्ण नजर आती है. वीडियो के अंत में खान द्वारा स्टाफ को “Abdul और Abdullah” कहकर संबोधित करने वाली टिप्पणी ने विवाद को और भड़का दिया. इस टिप्पणी की सोशल मीडिया पर व्यापक आलोचना हुई.

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

वीडियो के वायरल होते ही राजनीतिक समर्थकों, आलोचकों और आम सोशल मीडिया यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं. कुछ लोगों ने एयरलाइन स्टाफ के व्यवहार पर सवाल उठाए, जबकि कई यूजर्स ने खान की भाषा और लहजे की आलोचना की. मामला अब केवल एक एयरपोर्ट विवाद न रहकर राजनीतिक बहस का विषय बन गया है.

मानसिक तनाव और असुविधा का दावा

खान ने कहा कि मुंबई से अपनी यात्रा के दौरान उनके साथ जानबूझकर और सुनियोजित तरीके से दुर्व्यवहार किया गया, जिससे उन्हें गंभीर असुविधा और मानसिक तनाव झेलना पड़ा. उन्होंने इस घटना को अपमानजनक बताते हुए कहा कि वह इसे नजरअंदाज नहीं करेंगी.

इंडिगो की प्रतिक्रिया का इंतजार

इस पूरे विवाद पर अब तक IndiGo की ओर से कोई विस्तृत आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. एयरलाइन की प्रतिक्रिया को लेकर राजनीतिक और सार्वजनिक हलकों में निगाहें टिकी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में असीम मुनीर का सीडीएफ बनना संस्थागत गिरावट का प्रतीक: सिंधी नेता शफी बुरफत

maharashtra
Advertisment