/newsnation/media/media_files/2025/04/17/edpwxtzToSC9a3Ex4305.jpg)
Indore Man Died: मध्य प्रदेश से एक बार फिर ऐसी खबर सामने आई है जिसने सबको चौंका दिया है. इंदौर शहर में एक 32 वर्षीय युवक की चलते-फिरते अचानक मौत हो गई. यह घटना न सिर्फ दिल दहला देने वाली है, बल्कि यह तनावपूर्ण और अस्वस्थ जीवनशैली का आइना भी है. हालांकि ये पहला मामला नहीं है कोरोना महामारी के बाद से ही दिल का दौरा पड़ने से मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं. कोई स्टेज पर तो कोई जिम में तो कोई बैठे-बैठे ही मौत के आगोश में जा रहा है. सवाल यह उठता है आखिर कम उम्र में इस तरह की गंभीर स्थिति बन कैसे रही है.
ड्यूटी पर था युवक, अचानक गेट पर ही गिरा और गई जान
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम कैलाश था, जो एक कंफेक्शनरी कंपनी में मजदूरी का काम करता था. वह रोज की तरह ड्यूटी पर गया था और फैक्ट्री के गेट पर किसी से बातचीत कर रहा था, तभी अचानक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ वह खौफनाक पल सामने आया. फुटेज में देखा गया कि कैलाश पहले झुका और फिर अचानक ज़मीन पर गिर पड़ा. लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी – डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
साइलेंट किलर बना हार्ट अटैक
पहली नज़र में यह मामला हार्ट अटैक का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, लेकिन शुरुआती जांच में पुलिस और डॉक्टरों ने इसी ओर इशारा किया है. कैलाश अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है, जिनका जीवन अब संघर्षमय हो गया है.
ऐसा ही मामला विदिशा में भी आया था सामने
इंदौर की यह घटना हमें कुछ हफ्तों पहले मध्य प्रदेश के ही विदिशा जिले में हुई एक और दर्दनाक घटना की याद दिला देती है. यहां एक शादी समारोह के दौरान 24 वर्षीय युवती परिणीता अपनी बहन की शादी में डांस कर रही थी. सब कुछ सामान्य चल रहा था, खुशी का माहौल था, लेकिन तभी परिणीता अचानक डांस करते-करते गिर पड़ी. पहले लोगों को लगा थकान की वजह से वह बेहोश हुई है, लेकिन जब वह काफी देर तक नहीं उठी तो उसे अस्पताल ले जाया गया. जांच में सामने आया कि उसकी मौत साइलेंट हार्ट अटैक से हुई थी.
खामोश हत्यारा बनती जा रही दिल की बीमारी
इन दोनों मामलों ने यह साफ कर दिया है कि दिल से जुड़ी बीमारियां अब उम्र नहीं देखतीं. चाहे 24 साल की लड़की हो या 32 साल का युवक, हर कोई इसकी चपेट में आ सकता है. तनाव, गलत खान-पान और अनियमित जीवनशैली इसके मुख्य कारण हैं.
सेहत को नजरअंदाज न करें
इन घटनाओं से एक गंभीर संदेश मिलता है. अपनी सेहत को लेकर लापरवाही अब जानलेवा बन सकती है. समय रहते हेल्थ चेकअप करवाना, सही खानपान, योग, व्यायाम और पर्याप्त नींद जैसी चीज़ें बेहद जरूरी हैं.