सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखे को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक गधा एक युवक को मौत के मुंह तक ले जाने वाला था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बाल-बाल बची युवक की जान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक गधे की सवारी कर रहा है. युवक गधे पर आराम से सवारी कर होता रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक पहाड़ की ऊंची चोटी पर है, जहां वह गधे पर सवार होकर दूरी तय कर रहा है. इस दौरान गधा युवक की जान लेने पर उतारू हो जाता है. हालांकि किस्मत अच्छी रहती है और युवक बच जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गधा अचानक पहाड़ के किनारे पर चला जाता है और किनारे से जाने के बाद अचानक टर्न जाता है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- सचमुच स्वर्ग जाने का है कोई रास्ता, वैज्ञानिकों ने बताई ये सच्चाई!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि भाई अभी तो आपकी मौत नहीं लिखी गई है इसलिए आप अभी आप जिंदा रहेंगे. एक यूजर ने लिखा कि आज तो आप बच गए, अगली बार इस गधे की सवारी मत करना, नहीं तो यह आपकी जान ले सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई गधा आपसे ज्यादा समझदार है तभी तो पलट गया. वीडियो पर कई लोगों ने युवक को ट्रोल करने की कोशिश की है.