/newsnation/media/media_files/2025/12/10/most-searched-number-at-google-2025-12-10-15-31-54.jpg)
2025 सबसे ज्यादा सर्च किया गया से नंबर Photograph: (Social Media)
जब भी आपको किसी चीज के बारे में जानना होता है तो आप तुरंत फोन निकालकर गूगल पर उसके बारे में सर्च करने लगते हैं. ऐसे में इस साल यानी 2025 भारत में एक शब्द को सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इस बात की जानकारी गूगल द्वारा अपनी सालाना सर्च रिपोर्ट में हुआ हुआ है. जिसमें बताया गया कि साल 2025 में भारतीयों ने सबसे ज्यादा 5201314 नंबर सबसे ज्यादा इंटरेट पर सर्च किया.
दरअसल, सबसे ज्यादा लोगों ने इस नंबर का मतलब जानने की कोशिश की और इसी नंबर को गूगल पर सर्च किया कि आखिर इस नंबर को कपल्स ने इतना क्यों प्रयोग किया. खासतौर पर इंटाग्राम पर इस नंबर को कपल्स ने अपनी पोस्ट और कैप्शन के अलावा संदेशों जमकर भेजा. इस नंबर को एक रोमांटिक हैशटैग की तरह भी यूज किया गया. जो सिर्फ एक नंबर नहीं एक खास भावनात्मक संदेश के रूप में भी वायरल हुआ.
जानें क्या है 5201314 का असली मतलब?
दरअसल, साल 2025 में 5201314 एक रोमांटिक कोड के रूप में इस्तेमाल किया गया. जिसका मतलब है, 'मैं तुम्हें पूरी जिंदगी प्यार करूंगा.' यही वजह है कि इस नंबर को इस साल कपल्स ने अपनी पोस्ट में प्यार और वफादारी जताने के लिए इस्तेमाल किया. यह कोड सीधे तौर पर प्रेम, अपनापन साथ ही प्यार निभाने का वादा भी दर्शाता है. इस नंबर को लेकर सबसे दिलचस्प बात ये है कि ये नंबर या कोड किसी अंग्रेजी या हिंदी शब्द का नहीं है बल्कि ये चीनी भाषा की नंबर-आधारित रोमांटिक संस्कृति से आया है. बता दें कि चीन में नंबरों के जरिए प्यार जताने की परंपरा काफी पुरानी है और 5201314 नंबर या कोड उसका सबसे अच्छा उदाहरण बन गया है.
ये है 5201314 का चीनी कनेक्शन
बता दें कि इस नंबर को समझने के लिए इस नंबर को सबसे पहले दो हिस्सों में पढ़ना होगा. 520 और 1314. दरअसल, चीनी भाषा में 520 का नंबर का उच्चारण 'वो आई नी' जैसा होता है, जिसका मतलब है 'I Love You' जिसके चलते चीन में 20 मई यानी 5/20 को एक तरह का वैलेंटाइन डे भी माना जाता है. जबकि कोड 1314 का अर्थ 'जीवन भर' या 'हमेशा के लिए' बताया गया है. इसीलिए इन दोनों नंबरों को मिलाकर “5201314” लिखा जाता है जिसका पूरा मतलब होता है 'मैं तुम्हें हमेशा के लिए प्यार करूंगा.' इसी वजह है कि इस नंबर को पूरी दुनिया में कपल्स के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us