New Update
/newsnation/media/media_files/ipq3qKY3vKBGhIutYmii.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Most Haunted Dall: रियल वर्ल्ड के साथ-साथ पैरानॉर्मल एक्टिविटी के बारे में भी आप जानते होंगे. भूत, प्रेत, चुडै़ल के साए के बारे में भी आपने कई बार सुना, पढ़ा या देखा भी होगा. यही नहीं फिल्मों में भी इस तरह के कैरेक्ट या फिर सत्य घटना पर मूवी बन चुकी हैं. लेकिन अब जो आपको हम अपने इस लेख में जानकारी दे रहे हैं वह जानकार आपके होश उड़ जाएंगे. जी हां हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया का सबसे खतरनाक भूतिया डॉल के बारे में. जी हां दुनिया में इस भूतिया डॉल बड़े ही शातिराना तरीके से अपना शिकार चुनती है. आइए जानते हैं आखिर क्या है इस भूतिया डॉल की कहानी.
दुनिया की सबसे खतरनाक डॉल को लेकर बताया जाता है कि वह इंग्लैंड में है. खास बात यह है कि यह डॉल महिलाओं और पुरुषों दोनों को ही अपना शिकार बनाती है. इसको लेकर कई लोग शिकायत भी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें - Mia Khalifa hot video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मिया खलीफा का वो वाला वीडियो, देखकर दंग रह जाएंगे आप
इस भूतिया डॉल को लेकर कहा जाता है कि यह ज्यादातर शादीशुदा पुरुषों को अपना शिकार बनाती है. इसके पारे में पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर ली स्टीयर ने भी जानकारी साझा की है. 37 वर्षीय ली ने बताया कि इस गुड़िया का नाम एलिजाबेथ है. जी हां ब्रिटेन की महारानी के नाम पर ही इस भूतिया डॉल का भी नाम है. ली ने इस डॉल को ऑनलाइन खरीदा था.
93 हजार रुपए की कीमत में एक ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए ली ने इस हॉन्टेड डॉल को खरीदा और साउथ यॉर्क्स के रॉदरहैम में अपने म्यूजियम में रख दिया. बस यहीं से इस डॉल का खेल शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि इस म्यूजियम में कुछ हॉन्टेड चीजों को ही जगह दी गई है. भूतों से जुड़ी चीजों को इस खास संग्रहालय में रखा गया है. इन्हीं के बीच ये डॉल भी है.
ली ने बातया कि एक दिन वह म्यूजियम में ही काम कर रहे थे. जहां वह खड़े थे उसे पीछे ही वह डॉल रखी थी, अचानक उन्हें महसूस हुआ कि उनकी पीठ पर जलन हो रही है औऱ कोई कुछ लिख रहा है. उन्हें यह भी एहसास हुआ कि उनकी पीठ पर किसी ने पेंटाग्राम के आकार का कुछ बनाया है.
खास बात यह है कि इसके बाद उन्हें एक दो नहीं 17 से ज्यादा लोगों ने ली से इस तरह की शिकायत की. इन लोगों को भी पीठ पर जलन हुई और इसके साथ ही उन्हें लगा कि उनकी पीठ पर कोई आकार बनाया जा रहा है. इनमें ज्यादातर पुरुष थे और वह भी शादीशुदा. ली की पार्टनर साराह कार्टर ने कहा कि यह डॉल महिलाों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती है.
यह भी पढ़ें - Sona Dey MMS: सोना डे के वायरल MMS का निकला बांग्लादेश से कनेक्शन, कौन है ये लड़की ?
कार्टर का दावा है कि इस डॉल में किसी दुल्हन की आत्मा है. यही वजह है कि वह शादीशुदा मर्दों को ही अपना शिकार बनाती है. हो सकता है कि इस दुल्हन के साथ कोई धोखा हुआ है हो या फिर उसकी शादी होते होते रह गई हो.
कार्टर की मानें तो ये हॉन्टेड डॉल अपने होने के सारे सबूत भी बदल देती है. उन्होंने कहा है कि सीसीटीवी कैमरा हो या फिर डिनर कैमरे से बनाया गया वीडियो जब आप उसे चलाकर देखते हैं तो सबकुछ बदला हुआ होता है.