New Update
/newsnation/media/media_files/2025/08/09/monocled-cobra-laying-eggs-live-on-camera-2025-08-09-19-06-49.jpg)
Monocled cobra laying eggs live on camera Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
किंग कोबरा धरती पर पाए जाने वाले सांपों की सबसे जहरीली नस्ल है. एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में सांपों की हजारों नस्ल हैं, लेकिन ये सारी नस्ल जहरीली नहीं होती.
Monocled cobra laying eggs live on camera Photograph: (Social Media)
सोशल मीडिया इन दिनों वायरल वीडियोज का अड्डा बना हुआ है. क्योंकि आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से हमें ऐसे वीडियो देखने को मिल रहे होते हैं, जिनको देखने वाले भी हैरान हो जाते हैं. इन वीडियोज में सबसे ज्यादा वीडियो जानवरों के होते हैं, जो यूजर्स द्वारा खूब पसंद किया जाते हैं. क्योंकि जानवरों के हैरतअंगेज कारनामों इंसानों को खूब आकर्षित करते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. यह वीडियो एक कोबरा सांप है. दरअसल, वीडियो में फीमेल किंग कोबरा को अंडे देते हुए दिखाया जा रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किंग कोबरा धरती पर पाए जाने वाले सांपों की सबसे जहरीली नस्ल है. एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में सांपों की हजारों नस्ल हैं, लेकिन ये सारी नस्ल जहरीली नहीं होती. धरती पर ऐसे भी सांप हैं, जो बिल्कुल भी जहरीले नहीं होते और इंसानों को इनसे बिल्कुल भी खतरा नहीं होता. ऐसे सांपों की संख्या 80 प्रतिशत के आसपास है. जबकि 20 प्रतिशत सांप बहुत जहरीले और खतरनाक श्रेणी के हैं. इन सांपों में किंग कोबरा, रसैल वाइपर और करैत जैसी नस्लों की गिनती होती है. ये वो सांप हैं, जो एक बार इंसान को काट लें तो उनकी मौत भी हो सकती है. किंग कोबरा को तो सांपों का राजा ही कहा जाता है. किंग कोबरा से इंसान ही नहीं, जानवर भी डरते हैं.
यही वजह है कि किंग कोबरा से जुड़ी तमाम चीजों को जानने और देखने की लोगों में उत्सुकता रहती है. ऐसे में कुछ लोगों के मन में यह भी सवाल रहा है कि फीमेल किंग कोबरा अपने प्रसव के समय बच्चे देता है या फिर अंडे. अगर आपके मन भी ऐसा ही सवाल है तो हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं, जिससे आपके मन का वहम क्लियर हो जाएगा. दरअसल, इस वीडियो में एक फीमेल वीडियो अंडे देती ही नजर आ रही है. एक फीमेल कोबरा एक के बाद एक कई अंडे देती है और उनकी सहेजती भी है. वीडियो में दावा किया गया है कि किंग कोबरा अंडे देता हुआ पहली बार कैमरे में रिकॉर्ड किया गया है.