ब्लैक कोबरा का ऐसा फन देखकर नेवला भी चकरा गया, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक ब्लैक कोबरा का अजीब फन नेवले को भी हैरत में डाल देता है. आइए देखते हैं इस वीडियो की सच्चाई.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक ब्लैक कोबरा का अजीब फन नेवले को भी हैरत में डाल देता है. आइए देखते हैं इस वीडियो की सच्चाई.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Black Cobra Fight with Mongoose

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. दरअसल दुनिया में कई तरह के जीव औऱ जंतु हैं. कई तो ऐसे ही जिन्हें हमने कभी नहीं देखा, लेकिन जब सामने आते हैं तो उन्हें देखकर आश्चर्य होता है. वहीं सांपों की भी दुनिया में कई तरह की प्रजातियां हैं, लेकिन इनमें से कोबरा को सबसे जहरीले सांपों में गीना जाता है. लेकिन हम आपको एक ऐसे कोबरा का वीडियो दिखा रहे हैं जिसे शायद ही आपने पहले देखा होगा. दरअसल इस कोबरा की खासियत है इसका फन. जी हां कोबरा और नेवले के बीच जंग होती है, लेकिन नेवले को भी भरोसा नहीं होगा कि कोबरा का ऐसा रूप देखने को मिल जाएगा. 

Advertisment

कोबरा का ऐसा फन, नेवला भी रह गया सन्न

जहरीले जीवों में शामिल सांप का नाम सुनकर ही कई लोग डर जाते हैं. लेकिन नेवले और सांप के बीच अगर लड़ाई हो तो माना जाता है कि नेवला ही भारी पड़ता है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोबरा को देखकर नेवले की भी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई है. 

दरअसल इस वायरल वीडियो में कोबरा और नेवले के बीच लड़ाई हो जाती है. लेकिन जैसे ही लड़ाई होती है कोबरा अपना ऐसा फन निकाल लेता  है जिसे देखकर नेवला भी सन्न रह जाता है. कोबरा का फन शेषनाग की तरह दिखाई दे रहा है. नेवला भी इसे देखकर कुछ देर तो रुक जाता है फिर पूरे जोर के साथ कोबरा पर हमला करता है. लेकिन कोबरा का ये फन उसे दबोच लेता है. ये छोटा सा क्लीप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

वीडियो को अब तक 115 हजार लाइक मिले

इस वीडियो को @RomanticBeasts के यूट्यूब अकाउंट से साझा किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से ही इस वीडियो को अब तक 115 हजार लाइक मिल चुके हैं. वहीं लोग के मजेदार कमेंट भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये दिखने में काफी रीयल लग रहा है. वहीं एक अन्य यूजर ने इसे इंटरेस्टिंग बताया जबकि एक यूजर ने लिखा अच्छी कोशिश है लगे रहो. 

ये AI का कमाल है

दरअसल डिजिटल युग में सबकुछ संभव है. वहीं अब तक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस आ गया है. ऐसे में एआई के कमाल से कुछ भी दिखाया जा सकता है. ये भी वीडियो भी एआई का ही कमाल है. यही वजह है कि इस वीडियो के कमेंट में कई यूजर ने इसे अच्छी कोशिश बताया है. हालांकि एआई वीडियो होने की वजह से आपको बता दें कि न्यूज नेशन ऐसे वीडियो की कोई पुष्टि नहीं करता है.  

यह भी पढ़ें - शेरनी के प्यार में दो शेरों के भी हो गया घमासान युद्ध, वायरल वीडियो में देखें कौन जीता

viral news in hindi king cobra viral video Cobra Mongoose Fight Cobra Viral Video
      
Advertisment