भैंस समझकर शेर को चारा खिलाने लगी दादी, फिर जो हुआ, वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर कभी भी कुछ भी वायरल हो जाता है, कभी सांपों की लडा़ई तो कभी बच्चों की पिटाई. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें एक दादी शेर को चारा खिलाने के चक्कर में...

सोशल मीडिया पर कभी भी कुछ भी वायरल हो जाता है, कभी सांपों की लडा़ई तो कभी बच्चों की पिटाई. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें एक दादी शेर को चारा खिलाने के चक्कर में...

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Grandmorther video with lion viral

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है. लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई दंग है. जी हां एक बुजुर्ग महिला जो ताई के नाम से भी मशहूर है उसका एक वीडियों लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल ये ताई शेर को भैंस समझकर चारा खिलाने लगती है. इस बीच शेर क्या कुछ करता है ये वीडियो में देखा जा सकता है. आइए जानते हैं क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई. 

Advertisment

मौजूदा वक्त तकनीकी का वक्त है. डिजिटल वर्ल्ड में लोग जब कुछ भी अजीब काम कर सकते हैं. ऐसे में भी जब आर्टिफिशल इंटेलीजेंस जैसा फीचर या टूल लोगों के हाथ लग जाए तो क्या कुछ नहीं हो सकता है. कुछ ऐसे ही टूल्स का यूज कर एआई वाली ताई इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बंटोर रही है. 

सोशल मीडिया पर वायरल एआई ताई

एआई ताई की खासियत है कि वह देहाती बैकग्राउंड को अपने वीडियो में इस्तेमाल करती है और ऐसे-ऐसे वीडियो बनाती है कि देखने वाले दंग रह जाएंगे. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सनसनी मचाए हुए हैं. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दादी खाट पर बैठी है और उनके साथ एक शेर भी बैठा है.

इस शेर को वह चारा खाने के लिए कहती हैं और पहले तो सब ठीक रहता है अचानक ये शेर दादी का हाथ मुंह में ले लेता है. लेकिन दादी डरने की बजाय अपने हाथ से शेर को झिड़क देती है. 

यूजर बोले बहुत डेंजेरस है भाई

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के भी रिएक्शन सामने आए हैं. दरअसल इस वीडियो को taii_vloger नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है. इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने कहा एआई बहुत डेंजेरस है भाई. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- अब कुछ लोग बोलेंगे ये शेर है. भैंस बेचकर शेर ले लो शायद वो खा ले...एक यूजर ने लिखा- वाह दादी तुम भी एआई, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- अब तक की सबसे रियलिस्टिक एआई वीडियो देखी. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

यह भी पढ़ें - किसी की गर्दन तो किसी के हाथ में जिंदा सांप, यहां लगता है नागों का मेला, Video हो रहा वायरल

Viral Video Viral viral news in hindi Lion Viral Video
      
Advertisment