/newsnation/media/media_files/2025/07/17/grandmorther-video-with-lion-viral-2025-07-17-15-44-44.jpg)
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है. लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई दंग है. जी हां एक बुजुर्ग महिला जो ताई के नाम से भी मशहूर है उसका एक वीडियों लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल ये ताई शेर को भैंस समझकर चारा खिलाने लगती है. इस बीच शेर क्या कुछ करता है ये वीडियो में देखा जा सकता है. आइए जानते हैं क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई.
मौजूदा वक्त तकनीकी का वक्त है. डिजिटल वर्ल्ड में लोग जब कुछ भी अजीब काम कर सकते हैं. ऐसे में भी जब आर्टिफिशल इंटेलीजेंस जैसा फीचर या टूल लोगों के हाथ लग जाए तो क्या कुछ नहीं हो सकता है. कुछ ऐसे ही टूल्स का यूज कर एआई वाली ताई इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बंटोर रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल एआई ताई
एआई ताई की खासियत है कि वह देहाती बैकग्राउंड को अपने वीडियो में इस्तेमाल करती है और ऐसे-ऐसे वीडियो बनाती है कि देखने वाले दंग रह जाएंगे. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सनसनी मचाए हुए हैं. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दादी खाट पर बैठी है और उनके साथ एक शेर भी बैठा है.
इस शेर को वह चारा खाने के लिए कहती हैं और पहले तो सब ठीक रहता है अचानक ये शेर दादी का हाथ मुंह में ले लेता है. लेकिन दादी डरने की बजाय अपने हाथ से शेर को झिड़क देती है.
यूजर बोले बहुत डेंजेरस है भाई
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के भी रिएक्शन सामने आए हैं. दरअसल इस वीडियो को taii_vloger नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है. इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने कहा एआई बहुत डेंजेरस है भाई. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- अब कुछ लोग बोलेंगे ये शेर है. भैंस बेचकर शेर ले लो शायद वो खा ले...एक यूजर ने लिखा- वाह दादी तुम भी एआई, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- अब तक की सबसे रियलिस्टिक एआई वीडियो देखी.
यहां देख सकते हैं वीडियो
यह भी पढ़ें - किसी की गर्दन तो किसी के हाथ में जिंदा सांप, यहां लगता है नागों का मेला, Video हो रहा वायरल