Sawan में दिखा चमत्कार, Jamshedpur में Nandi ने पिया दूध, वीडियो हो रहा वायरल

सावन के इस महीने में झारखंड के जमशेदपुर में भक्तों को चमत्कार का एहसास हुआ है. परसुडीह स्थित एक प्रचान शिव मंदिर में आस्था से जुड़ी अद्भुत घटना देखी गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

सावन के इस महीने में झारखंड के जमशेदपुर में भक्तों को चमत्कार का एहसास हुआ है. परसुडीह स्थित एक प्रचान शिव मंदिर में आस्था से जुड़ी अद्भुत घटना देखी गई है.

Nandi Drank Milk Video Viral: सावन का पवित्र महीना चल रहा है. इस महीने में महादेव के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना करते हैं. शिवालयों में महादेव की गूंज सुनाई देती है. लेकिन इस बीच एक खबर ने हर किसी की ध्यान अपनी ओर खींचा है. दरअसल सावन के इस महीने में झारखंड के जमशेदपुर में भक्तों को चमत्कार का एहसास हुआ है. परसुडीह स्थित एक प्रचान शिव मंदिर में आस्था से जुड़ी अद्भुत घटना देखी गई है. यहां पर श्रद्धालुओं की ओर से अर्पित किया जाने वाला दूध नंदी पीते दिखाई दिए हैं. इस घटना को भक्त भगवान भोलेनाथ का चमत्कार मान रहे हैं. 

Advertisment

वीडियो भी हो रहा वायरल

सावन महीने में नंदी के दूध पीने की घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में भोले भक्तों ने मंदिर का रुख करना शुरू कर दिया. इस दौरान भक्त दीप चलाकर न सिर्फ नंदी बाबा की पूजा करने लगे बल्कि भोलेनाथ के जयकारे भी लगाने लगे. भक्तों में नंदी को दूध पिलाने की होड़ भी मच गई. 

ईश्वरीय कृपा मान रहे भक्त

मंदिर समिति के सदस्य ने बताया कि ये कोई मामूली घटना नहीं है. सावन के पवित्र महीने में नंदी बाबा का इस तरह दूध पीना इस क्षेत्र के लोगों पर भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा है. नंदी के दूध पीने की घटना को क्षेत्रीय लोग श्रद्धा और उत्सकुता से देख रहे हैं. इसे ईश्वरीय कृपा भी मान रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - पिता के सामने बेटे को जिंदा निगल गया अजगर, फिर जो हुआ, Video हो रहा वायरल

Viral Video viral news in hindi sawan Jamshedpur Nandi Drink Milk
Advertisment