इंडिगो की फ्लाइट में मिड-एयर अफरा-तफरी, यात्रियों ने बताया– "केबिन में अचानक जलने की गंध फैल गई"

इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान में यात्री उस समय घबरा गए जब हवा में केबिन में अचानक जलने की तेज गंध फैल गई. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान में यात्री उस समय घबरा गए जब हवा में केबिन में अचानक जलने की तेज गंध फैल गई. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video indigo

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में यात्रियों को उस वक्त दहशत का सामना करना पड़ा जब हवा में उड़ते समय अचानक पूरे केबिन में तेज जलने की गंध फैल गई. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है. एक यात्री ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग घबराए हुए हैं, क्रू मेंबर ओवरहेड बिन्स और सीटों के आसपास कुछ तलाश रहे हैं.

Advertisment

प्लेन को तुरंत लैंड कराओ

वीडियो में लिखा था कि उड़ान के बीच में ऐसा लगा जैसे विमान के अंदर कुछ जल रहा हो. लोग उठकर देखने लगे और एयर होस्टेस इधर-उधर दौड़ रहीं थीं. किसी ने कहा, ‘प्लेन को तुरंत लैंड कराओ.’

एयर होस्टेस खुद भी थी कंफ्यूज़

यात्री ने बताया कि जब लोगों ने क्रू से सवाल पूछा, तो जवाब मिला कि “यह विमान बिल्कुल नया है और अब तक सिर्फ दो उड़ानें पूरी की हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि एयर होस्टेस खुद भी कंफ्यूज़ थीं, लेकिन उन्होंने यात्रियों को शांत करने की पूरी कोशिश की.

आखिर विमान सुरक्षित हुआ लैंड

पोस्ट में उस शख्स ने लिखा, “शुरुआत में सब बहुत डरे हुए थे, गंध बहुत तेज थी और बढ़ती जा रही थी. किसी ने स्पष्ट नहीं बताया कि यह कहां से आ रही है. आखिर में विमान सुरक्षित लैंड हुआ, लेकिन किसी को यह नहीं बताया गया कि हुआ क्या था.”

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

उसने बताया कि कुछ यात्रियों की आंखों में आंसू आ गए क्योंकि उन्हें लगा कि विमान में कोई बड़ी तकनीकी खराबी हो गई है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एयरलाइन की सुरक्षा पर बहस छिड़ गई. एक यूजर ने लिखा कि शायद नए विमान के पार्ट्स पर लगी कोटिंग गर्म होकर जलने की गंध दे रही होगी, लेकिन यह बहुत खतरनाक स्थिति हो सकती थी. दूसरे ने यूजर कहा कि कभी-कभी इंजन से धुआं आता है जो अंदर पहुंच जाता है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि इंडिगो की सर्विस लगातार गिर रही है. मेरी बेटी की फ्लाइट भी पिछले हफ्ते देर से चली और कस्टमर केयर ने कुछ नहीं बताया.

इंडिगो एयरलाइंस ने क्या कहा? 

वहीं कुछ लोगों ने हल्के में कहा कि कभी-कभी एयर होस्टेस पानी गर्म करने वाली केतली भी जलने जैसी गंध देती है. हालांकि, इंडिगो एयरलाइंस की ओर से अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. यात्रियों का कहना है कि भले ही उड़ान सुरक्षित लैंड कर गई, लेकिन घटना ने सभी की जानें सांसत में डाल दीं.

ये भी पढ़ें- बाघ ने खतरनाक तरीके से शख्स पर किया हमला, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

IndiGo Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment