/newsnation/media/media_files/2025/12/16/maxico-sansad-2025-12-16-14-32-21.jpg)
maxico sansad
Mexico City Parliament: मैक्सिको सिटी की संसद में हाल ही में एक हंगामे की घटना सामने आई है. यहां पर सांसदों ने एक-दूसरे पर मुक्कों और धक्कों से हमला किया. यह घटना तब हुई जब विपक्षी दल के सांसदों ने सरकार के एक निर्णय का विरोध किया. इससे संसद में तनावपूर्ण के हालात पैदा हो गए. इस घटना में महिला सांसदों ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने एक दूसरे के बाल खींचे और मारपीट की. यह घटना सीधे प्रसारण में दिखाई गई है. इससे पूरे देश में हंगामा मच गया. इस घटना के बाद, संसद के अध्यक्ष ने एक बयान जारी कर कहा कि इस तरह की घटनाएं अस्वीकार्य हैं. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
🚨🇲🇽 | SE AGARRARON: Diputados de la CDMX se agredieron con golpes y jaloneos en el Congreso luego de que funcionarios del narcopartido fueran acusados de violara un acuerdo tras la desaparición del órgano de transparencia de la ciudad. pic.twitter.com/00r1A4i2Do
— La Derecha Diario México (@DerechaDiarioMX) December 15, 2025
सांसदों के विवाद का वीडियो भी सामने आया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैक्सिको सिटी की संसद में भारी हंगामा उस समय देखने को मिला, जब पारदर्शिता सुधार पर चल रही बहस अचानक से उग्र हो गई. विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है. इस दौरान सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. यहां पर महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचते दिखाई दिए. सदन में चीख-पुकार मच गई. सांसदों के विवाद का वीडियो भी सामने आया.
सत्ताधारी दल ने हिंसा को भड़काया
विपक्षी दल के नेताओं का आरोप है कि सत्ताधारी दल ने हिंसा को भड़काया. नियंत्रण पाने हिंसक तरीके से नियंत्रण हासिल करने की कोशिश की, जबकि सत्ताधारी दल के प्रवक्ता ने विपक्ष पर तर्कों के बजाय हिंसा का सहारा लेने का आरोप लगाया. सांसदों के इस तरह के हिंसक व्यवहार को लोकतंत्र के लिए चिंताजनक बताया जा रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us