मैक्सिको सिटी की संसद चढ़ी हंगामे की भेंट, महिला सांसदों ने एक-दूसरे पर मुक्कों और धक्कों से किया हमला

Mexico City Parliament: मैक्सिको सिटी की संसद में हाल ही में एक हंगामे की घटना सामने आई है. यहां पर सांसदों ने एक-दूसरे पर मुक्कों और धक्कों से हमला किया.

Mexico City Parliament: मैक्सिको सिटी की संसद में हाल ही में एक हंगामे की घटना सामने आई है. यहां पर सांसदों ने एक-दूसरे पर मुक्कों और धक्कों से हमला किया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
maxico sansad

maxico sansad

Mexico City Parliament: मैक्सिको सिटी की संसद में हाल ही में एक हंगामे की घटना सामने आई है. यहां पर सांसदों ने एक-दूसरे पर मुक्कों और धक्कों से हमला किया. यह घटना तब हुई जब विपक्षी दल के सांसदों ने सरकार के एक निर्णय का विरोध किया. इससे संसद में तनावपूर्ण के हालात पैदा हो गए. इस घटना में महिला सांसदों ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने एक दूसरे के बाल खींचे और मारपीट की. यह घटना सीधे प्रसारण में दिखाई गई है. इससे पूरे देश में हंगामा मच गया. इस घटना के बाद, संसद के अध्यक्ष ने एक बयान जारी कर कहा कि इस तरह की घटनाएं अस्वीकार्य हैं. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisment

सांसदों के विवाद का वीडियो भी सामने आया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैक्सिको सिटी की संसद में भारी हंगामा उस समय देखने को मिला, जब पारदर्शिता सुधार पर चल रही बहस अचानक से उग्र हो गई. विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है. इस दौरान सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. यहां पर महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचते दिखाई दिए. सदन में चीख-पुकार मच गई. सांसदों के विवाद का वीडियो भी सामने आया. 

सत्ताधारी दल ने हिंसा को भड़काया

विपक्षी दल के नेताओं का आरोप है कि सत्ताधारी दल ने हिंसा को भड़काया. नियंत्रण पाने हिंसक तरीके से नियंत्रण हासिल करने की कोशिश की, जबकि सत्ताधारी दल के प्रवक्ता ने विपक्ष पर तर्कों के बजाय हिंसा का सहारा लेने का आरोप लगाया. सांसदों के इस तरह के हिंसक व्यवहार को लोकतंत्र के लिए चिंताजनक बताया जा    रहा है.

parliament mexico city
Advertisment