New Update
/newsnation/media/media_files/egm8u1Aa0CuLIXLA9ib2.jpg)
टीटीई को पीटा (Image: X/
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Railway TTE Viral Video: ट्रेन में कुछ युवकों की दबंगई का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बुजुर्ग टीटीई को बुरी तरह से पीटते हुए दिख रहे हैं.
टीटीई को पीटा (Image: X/
Railway TTE Beaten Viral Video: ट्रेन में कुछ युवकों की दबंगई का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बुजुर्ग टीटीई को बुरी तरह से पीटते हुए दिख रहे हैं. टीटीई ने इन युवकों से टिकट चेक करने के लिए मांगा था, लेकिन वे बिना टिकट ही यात्रा कर रहे थे. इस पर इन युवकों टीटीई का टिकट मांगना इतना नागवार गुजरा कि वे टीटीई को ही पीटने लगे. अब इस घटना का एक वीडियो सामने आया है.
पीड़ित रेलवे टीटीई का नाम जगबीर सिंह बताया जा रहा है. दबंग युवकों ने टीटीई का गला दबाने की भी कोशिश की. इस दौरान टीटीई मौके पर मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाते हुए दिखते हैं. वीडियो में दिखता है कि 4 से 5 युवक उनके साथ मारपीट करते हैं. इतना ही नहीं वो लोग टीटीई को ट्रेन से बाहर खींचते हुए भी दिखते हैं. मौके पर लोगों की भीड़ जुट जाती है, लेकिन सभी तमाशबीन बने रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: क्या होता है डर्टी बम, रूस में गिराने की तैयारी में यूक्रेन, भड़के पुतिन… क्या होगा WWIII?
मौके पर मौजूद लोगों में कोई भी रेलवे टीटीई को बचाने के लिए आगे नहीं आता है. किसी ने भी झगड़े में बीच-बचाव या फिर उसे शांत कराने की कोशिश नहीं की. रेलवे टीटीई से मारपीट के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर यासर शाह (@yasarshah_SP) नाम के यूजर ने पोस्ट किया है.
ये भी पढ़ें: Bangladesh Crisis: कौन है जियाउल अहसन, सैकड़ों लोगों की हत्याओं का 'मास्टरमाइंड', पुलिस ने किया अरेस्ट!
इतना ही नहीं यासर शाह ने पोस्ट के कैप्शन में घटना के बारे में भी जानकारी दी है. यासर शाह लिखते हैं, ‘ये बुजुर्ग जगबीर सिंह जी है, TTE हैं रेलवे में, नौकरी के अपने आखिरी चरण में हैं और ईमानदारी से रोज अपना काम करते हैं, लड़कों से टिकट मांगा, लड़कों के पास टिकट नहीं था तो चालान काटने लगे. बाकी इतनी हिम्मत लड़कों की कैसे पड़ी ये समझने के लिए आपको TTE के कपड़े और हुलिया देखना पड़ेगा आप अपने आप समझ जाएंगे.’
जरूर पढ़ें: स्टाइलिश हैं थाईलैंड की नई पीएम, हुस्न में कई सेलेब्रिटी को देती हैं मात! जानिए- उनसे जुड़ीं दिलचस्प बातें
ये बुजुर्ग जगबीर सिंह जी है, TTE हैं रेलवे में, नौकरी के अपने आख़िरी चरण में हैं और ईमानदारी से रोज़ अपना काम करते हैं, लड़कों से टिकट माँगा, लड़कों के पास टिकट नहीं था तो चालान काटने लगे।
— Yasar Shah (@yasarshah_SP) August 17, 2024
बाक़ी इतनी हिम्मत लड़कों की कैसे पड़ी ये समझने के लिए आपको TTE के कपड़े और हुलिया देखना… pic.twitter.com/6FcaoGRG3P
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दबंगों ने टीटीई के साथ मारपीट की. मौके पर मौजूद लोगों ने इस झगड़े को कैसे लिया. हालांकि, ट्रेन में मौजूद एक यात्री ने इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया. अब वही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह वीडियो 2 मिनट से अधिक का है, जिसमें आप पूरी घटना को देख सकते हैं. युवकों की दबंगई देख आप दंग रह जाएंगे.
ये भी पढ़ें: UPSC में लेटरल एंट्री भर्ती क्या, जिस पर राहुल-अखिलेश ने खड़ा किया सियासी बखेड़ा, जानिए आरक्षण पर डाका कैसे?