/newsnation/media/media_files/czt1qCDqeYocyD681HN0.jpg)
वायरल वीडियो (X)
गुजरात के साबरकांठा जिले में एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला और एक पुरुष को बाढ़ के पानी के बीच फंसे हुए देखा जा सकता है. यह घटना नदी के बीच स्थित एक कार के ऊपर घटित हुई है, जहां दोनों व्यक्ति कार की छत पर बैठे नजर आते हैं. वीडियो में सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि दोनों के चेहरे पर घबराहट का कोई संकेत नहीं दिखाई देता. इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में भी दोनों ने शांति और संतुलन बनाए रखा, जो इसे और भी चौंकाने वाला बनाता है.
सच में हैरान कर देगा ये वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी का पानी बहुत तेज बहाव में है और कार बाढ़ के पानी से घिरी हुई है. फिर भी, कार की छत पर बैठे ये दोनों लोग शांत रहते हैं और उनके चेहरे पर न तो डर है और न ही हड़बड़ी का कोई भाव.
They are too relaxed... 😅
— Narundar (@NarundarM) September 9, 2024
A rescue operation from Sabarkantha, Gujarat. pic.twitter.com/pvEP8HUJlP
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचाई है और लोग उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, कई लोग इस वीडियो को देखकर चिंता भी व्यक्त कर रहे हैं और प्रशासन से तत्काल बचाव अभियान चलाने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बालकनी में कपल के बीच हुई ऐसी लड़ाई...लड़ते-लड़ते सीधे आ गिरे नीचे, दर्दनाक है वीडियो!
कई इलाकों में पानी ही पानी
वायरल वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह गुजरात के साबरकांठा जिले की घटना है, जहां हाल ही में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है. बाढ़ के पानी ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन और बचाव दल भी सतर्क हो गए हैं और बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं.
ये भी पढ़ें- सुबह टहलने नहीं आया दोस्त तो गुस्से में बैंड-बाजा लेकर घर पहुंचे फ्रेंड्स, वायरल हो रहा है वीडियो!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us